शहडोल। सादिक खान
शहडोल। शहडोल वन परिक्षेत्र के एक शासकीय दफ्तर का दरवाजा खोलते ही कर्मचारी हैरान रह गए, क्योंकि अंदर एक हिरण प्रजाति का घुटरी घुसा हुआ था, जिसे देख पहले तो कर्मचारी भयभीत हो गए, लेकिन गौर से देखते हुए उस जानवर की कर्मचारियों ने पहचान की और इकट्ठा हो कर कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया,मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई लेकिन एक घंटे तक मौके पर वन विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे थे। मामला डीपीसी कार्यालय का है।
मुख्यालय में एक वन प्राणी घुस गया और वह एक कार्यालय के अंदर मौजूद रहा, गुरुवार की सुबह जब ऑफिस खोलने का वक्त हुआ तो कर्मचारी वहां पहुंचे और ताला खोलते ही वह जानवर कार्यालय के भीतर दौड़ता नजर आया, जिसे देख डी पी सी कार्यालय के कर्मचारी पहले भयभीत हुए, लेकिन उन्होंने जब गौर से देखा तो वह हिरण प्रजाति का घुटरी था, इसके बाद सभी कर्मचारी इकट्ठा हो गए और चारों तरफ से उसे घेर कर पकड़ लिया गया। जंगली जानवर को देखने के बाद कर्मचारियों ने मामले की जानकारी शहडोल वन विभाग को दी थी, लेकिन काफी समय गुजर गया और वन विभाग मौके पर नहीं पहुंचा था।
डी पी सी कार्यालय के एक कर्मचारी ने बताया कि हिरण प्रजाति का घूटरी जानवर हमारे कार्यालय के भीतर घुसा मिला था, जिसे हमने पकड़ लिया और उसको रस्सी से बांध लिया है। वन विभाग को सूचना दी है ,वन विभाग के अधिकारी जब मौके पर पहुंचेंगे तो हम उनके सुपुर्द इस जानवर को कर देंगे। कर्मचारियों ने बताया कि जानवर के शरीर में काफी चोट के निशान है। शासकीय दफ्तर के भीतर घुसे इस जानवर का वीडियो कुछ लोगों ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।हमने मामले में जब शहडोल रेंजर आर एन विश्वकर्मा से बात करनी चाहिए तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।
0 Comments