शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के जैतपुर और ब्यौहारी थाना क्षेत्रों में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक बालक सहित छह मवेशियों की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। जैतपुर के कदौड़ी गांव में खेत में काम कर रहा एक बालक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया, जबकि ब्यौहारी के नगनौडी गांव में छह मवेशियों की जान चली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जैतपुर थाना प्रभारी जिया उल हक ने बताया कि कदौड़ी गांव में बुधवार दोपहर एक बजे सरजू प्रजापति अपने पुत्र आशीष प्रजापति और अन्य लोगों के साथ अपने खेत में रोपा लगा रहे थे। अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी और बालक आशीष उसकी चपेट में आ गया। घटना के समय बालक अपने पिता से काफी दूर था। परिजनों ने तुरंत बालक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपा जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि आशीष सरजू का एक लौता पुत्र था, घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है।
वहीं दूसरी ओर, ब्यौहारी के नगनौडी गांव में खेत में बैठे हुए छह मवेशी भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक मवेशियों की मौत हो चुकी थी। इस घटना की सूचना पंचायत को दी गई है।
इस तरह की घटनाएं बारिश के मौसम में अक्सर होती हैं, जब आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बढ़ जाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि किसान और ग्रामीणों को इस मौसम में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। विज्ञान डॉ मृगेंद्र सिंह ने भी आगाह किया है कि तेज गर्जना और बारिश की स्थिति में खुले में ना रहें और सुरक्षित स्थानों पर जाएं।
0 Comments