शहडोल। सादिक खान
शहडोल। पिछले कुछ घंटों से जिले में हो रही रुक रुक कर बारिश के कारण कई नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। खासतौर पर जैतपुर के खपरखुटा नदी ने खतरे के निशान को पार कर लिया है, जिससे आसपास के कई गांवों का संपर्क टूट गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, खपरखुटा नदी का पानी पुल से चार फीट ऊपर बह रहा है। यह मार्ग छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाला एक भीतरी महत्वपूर्ण मार्ग है, जो कुंवरपुर और जनकपुर की ओर जाता है। ऐसे में, दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं, जिससे यातायात पर असर पड़ा है।
थाना प्रभारी जिया उल हक ने कहा, हमें जैसे ही जानकारी मिली, हमने तुरंत मौके पर पुलिस बल को तैनात किया। दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें हैं। हम स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं और लोगों से सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं।
स्थानीय निवासी आशीष शुक्ला ने बताया कि यह मार्ग छत्तीसगढ़ को जोड़ने का एक भीतरी प्रमुख मार्ग है। नदी के उस पर कुंवरपुर एवं अन्य गांव के लोग जैतपुर बाजार एवं अस्पताल आते है। लेकिन नदी उफान में होने से लोगों को दिक्कत हो रही है। वहीं कई यात्री बसे भी पुल से पानी उतरने के इंतज़ार में खड़ी है
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आगामी दिनों में और बारिश की संभावना है, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। हालांकि प्रशासन अलर्ट है और निचले स्तरों में जल भराव जहां होने की संभावना है वहां पर लगातार प्रशासन के अधिकारी निगरानी बनाए हुए हैं।
0 Comments