Ticker

6/recent/ticker-posts

मेडिकल कॉलेज के सामने कांटा घर की समस्या बनी मुसीबत, जाम से जूझते मरीज और स्टाफ

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित कांटा घर ने स्थानीय मरीजों और स्वास्थ्य स्टाफ के लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है। पिछले कुछ हफ्तों से इस क्षेत्र में बढ़ते जाम से न केवल मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ के लिए भी यह स्थिति गंभीर हो गई है।

हाल ही में हुई एक घटना में, गुरुवार रात तकरीबन 8:00 बजे, राइस मिल के पास खड़े एक ट्रक ने सड़क पर जाम की स्थिति पैदा कर दी। यह ट्रक कीचड़ में फंस गया, जिससे लगभग एक घंटे तक यातायात ठप रहा। इस दौरान, कई एंबुलेंस और चिकित्सा स्टाफ को भी इस जाम का सामना करना पड़ा।

स्थानीय निवासी और मरीजों की परेशानियाँ

स्थानीय निवासीयो ने कहा, हमारे लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचना बेहद मुश्किल हो गया है। कभी-कभी जाम में फंसे रहने की वजह से मरीजों की हालत बिगड़ सकती है। वहीं, एक अन्य मरीज के परिजन ने कहा, जब एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंच पाती, तो यह चिंता का विषय बन जाता है।

कांटा घर संचालक की मनमानी

इस समस्या के प्रति प्रशासन की गंभीरता भी देखने को मिली है। यातायात पुलिस ने कांटा घर संचालक को पूर्व में चेतावनी दी थी कि वाहनों को सड़क पर पार्क न करें। लेकिन संचालक ने इस चेतावनी को अनसुना कर दिया है। 

मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की पहल

मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है। कॉलेज प्रबंधन ने कहा हम इस समस्या से परेशान हो चुके हैं अब अधिकारियों को हम पत्राचार कर इस समस्या से अवगत कराएंगे। जिससे इस समस्या का समाधान निकाला जा सके।






Post a Comment

0 Comments