शहडोल। सोहागपुर जनपद से वार्ड क्रमांक 10 की सदस्य शिल्पी पाण्डेय को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा द्वारा संगीत विषय में शोध उपाधि (Ph.D.) प्रदान की गई है। उनका शोध विषय "मध्य प्रदेश के प्रचलित लोक संगीत की विभिन्न विधाओं में भक्ति संगीत का योगदान" रहा है। डॉक्टर शिल्पी के शोध कार्य का निर्देशन शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रीवा के संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. देवाशीष बनर्जी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। डॉक्टर शिल्पी सौरभ पाण्डेय की इस उपलब्धि पर शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. विभा श्रीवास्तव, शंकर दयाल पाण्डेय, शिवदयाल पाण्डेय, महेंद्र पाण्डेय, विजय पाण्डेय, ललित पाण्डेय, अवधेश पाण्डेय समेत समस्त परिवारजन और महाविद्यालय परिवार ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। डॉक्टर शिल्पी पाण्डेय ने अपनी सफलता का श्रेय चाचा स्वर्गीय अजय पांडे पति सौरभ पाण्डेय व अपने मार्गदर्शक, परिजनों और सभी सहयोगियों को देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
0 Comments