Ticker

6/recent/ticker-posts

अंधेरी रात में होता है सुनहरी रेत का काला कारोबार, मानसूनी प्रतिबंध को धता बताकर सोन नदी से निकाली जा रही रेत, गोहपारू पुलिस की मिलीभगत की चर्चा, ग्रामीणों ने वीडियो किया वायरल

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। जून की आखिरी तारीख से लेकर अक्टूबर तक रेत का उत्खनन प्रतिबंधित रहता है। लेकिन जिले ने खासकर गोहपारू थाना क्षेत्र में यह प्रतिबन्ध बेअसर है। यह हम नहीं कह रहे, ग्रामीणों ने एक वीडियो जारी करते हुए इसका खुलासा किया है। रात के अंधेरे में हो रहे सुनहरे रेत के इस काले कारोबार में पुलिस की मिलीभगत का भी दावा किया जा रहा है। जिसमें यह भी कहा जा रहा है कि यदि जांच करा ली जाय तो गोहपारू पुलिस की कार गुजरिया उजागर हो सकती है।

जारी वीडीओ में रेत भर कर ट्रैक्टर निकलते दिख रहा है। एक ग्रामीण ने यह वीडीओ बना कर सोशल मीडिया में वायरल किया है। और कहा कि गोहपारू के खैरबना गांव में स्थित सोन नदी से रात में रेत का अवैध उत्खनन

कर ट्रैक्टरों से इसका परिवहन लगातार माफिया कर रहे है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की मिली भगत सेयह काला कारोबार चल रहा है। स्थानीय लोगों का दावा है कि गोहपारू थाने के पुलिस आर मोनू शर्मा एवं प्राइवेटचालक मोनू सिंह थाना प्रभारी के नाम पर एक रात एक ट्रैक्टर निकलवाने के एवज में बाकायदा रकम फिक्स कर रखी है। चर्चाओं की माने तो यह रकम प्रति रात एक वाहन से तीन हजार रुपए है।

स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि हमने कई बार पुलिस को सूचना दी, कार्यवाही करने के लिए, लेकिन पुलिस कार्यवाही करने से कतराती है। उल्टा माफियाओं को पुलिस शिकायतकर्ता का नाम बता देती है, जिससे गांव में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। एक स्थानीय ग्रामीण ने दावा किया है कि ( जिसका हम पुष्टि नहीं कर रहे) अनवर , रियाज, जका, लाली , विक्रम सिंह परिहार एवं छोटू जो खैरबना सोन नदी में अपने ट्रैक्टरों को लगाकर रेत की चोरी करते है। पुलिस इन सभी माफियाओं से एक रात का एक वाहन का तीन हजार रुपए लेती है ।

लोगों का आरोप है कि गोहपारू थाना पुलिस माफियाओं से मिली भगत कर यह काला कारोबार करवा रही है। जिसमें थाना प्रभारी की भूमिका भी संदिग्ध है। स्थानीय लोगों की मांग है कि बड़े अधिकारी इस पर ध्यान दें और दोषियों पर कार्यवाही की जाए, ग्रामीणों ने कहा कि मामले की अगर जांच हो तो उसमें सब कुछ साफ हो जाएगा।


Post a Comment

0 Comments