शहडोल। सादिक खान
शहडोल। तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराने से कार चालक की मौत हो गई है। घटना में दो घायल हुए है। घटना गोहपारू थाना क्षेत्र के रीवा शहडोल मार्ग के खनौधी में बीती रात हुई है।घटना देख स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी,जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया ,वही चालक की मौके पर मौत हो चुकी थी।
गोहपारू पुलिस ने बताया कि कार में सवार हो कर तीन लोग बुढार से रीवा जा रहे थे,तभी शहडोल रीवा रोड पर स्थित खनौधी में सड़क पर बैठे मवेशी को देख कार चालक ने कार को सड़क से नीचे उतार दिया, रफ्तार तेज होने की वजह से वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे लगे पेड़ से कार टकरा गई।जिसमें चालक अभिषेक सोनी पिता तुलसी सोनी (22)बलबहरा बुढार की मौके पर मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार घटना बीती रात घटी है, घटना देख स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस की डायल 100 को दी, जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कार में दो अन्य लोग फंसे हुए हैं। पुलिस के अनुसार कार में कुल तीन युवक सवार थे, जिसमें चालक की मौके पर मौत हो गई, तो दो युवक गंभीर रूप से घायल थे,घटना के तुरंत बाद पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया जहां घायलों का उपचार चल रहा है।
पुलिस ने चालक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शहडोल रीवा मार्ग में मवेशियों का जमघट लगा रहता है।जिससे आए दिन हादसे होते हैं ,रात का वक्त था कार अपनी रफ्तार पर थी और सड़क पर अचानक मवेशी दिख गया,जिसे बचाने चालक ने वाहन को सड़क से नीचे उतार दिया,जिससे यह घटना घटी और चालक की मौके पर मौत हो गई है।पेड़ से टक्कर होने के बाद कार भी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हुई है। पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। कार सवार युवक रीवा जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ है।
0 Comments