Ticker

6/recent/ticker-posts

लोको पायलट के सुने घर का ताला तोड लाखों की चोरी, नमक तक ले गए चोर, कोतवाली क्षेत्र की घटना

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक रेलवे कर्मचारी के घर लाखों रुपए की चोरी की घटना सामने आई है। रेलवे कर्मचारी के घर से चोरों ने कीमती जेवरात, नगद के साथ उसके घर में रखा बर्तन एवं राशन तक चोरों ने चुरा लिया है। घटना रेलवे कॉलोनी के रेलवे क्वाटर कि है।

पीड़ित लोको पायलट धर्मेन्द्र गौतम ने बताया कि भाई की मौत के बाद वह अपने परिवार के साथ गांव गए हुए थे।जब वह एक सप्ताह बाद वापस लौटे तो घर का ताला टूटा था ,और घर का सामान बिखरा पड़ा था। लोको पायलट के घर से चोरों ने सोने चांदी के गहने सहित नगद रुपए एवं नमक तक चोरी कर लिया है।

पुलिस से शिकायत करते हुए धर्मेंद्र गौतम ने बताया कि वह शहडोल रेलवे स्टेशन में लोको पायलट के पद पर पदस्थ है, बीते दिनों धर्मेंद्र के भाई की झांसी उत्तर प्रदेश में मौत हो गई थी ,इसके बाद वह अपने परिवार को लेकर उत्तर प्रदेश झांसी चले गए, वापस लौटे तो शहडोल रेलवे कॉलोनी में स्थित उनके सरकारी आवास का ताला टूटा हुआ था, अंदर जाकर जब धर्मेंद्र ने देखा तो घर में चोरी की वारदात हो चुकी थी। 

इसके बाद उन्होंने आस पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी दी, पुलिस भी मौके पर पहुंची और अपनी जांच शुरू की है।धर्मेंद्र ने पुलिस से शिकायत कर बताया है कि उनके घर से अलमारी में रखे नगद 15 हजार एवं लगभग 5 लाख कीमत के जेवरात के साथ,चोरों ने किराना समान सहित कपड़े तक चुरा लिए है। पीड़ित के अनुसार उनके घर का साबुन भी मौजूद नहीं है ।जो चोर अपने साथ ले गए हैं। किचन में रखा गैस सिलेंडर एवं अन्य जरूरी सामान भी चोरी हो गया है। लोको पायलट की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।गौरतलब है कि कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं रोज हो रही है। कई मामलों में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिले है। जिसमें चोर चोरी करते नजर आ रहे हैं। लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम है।


Post a Comment

0 Comments