Ticker

6/recent/ticker-posts

जैतपुर में एक नाले ने उगली मोटर साइकल, हैंडल देख लोगों ने दी पुलिस को सूचना, पड़ताल शुरू



 शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। जैतपुर थाना क्षेत्र के एक नाले ने मोटर साइकल उगली है, मवेशी चरा रहे एक शख्स ने नाले में बाइक देख पुलिस को सुचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को नाले से निकाल कर अपने कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि जैतपुर थाना क्षेत्र के मन टोलिया गांव में स्थित एक नाले से बाइक जप्त की गई है मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार बाइक को नाले में दफन किया गया होगा, तेज बारिश की वजह से नाले में पानी का बहाव हुआ और मिट्टी कटाव से बाइक का कुछ हिस्सा ऊपर दिखने लगा, तभी गांव के कुछ लोगों ने बाइक की हैंडल देख इसकी जानकारी पुलिस को दी थी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को नाले से निकलवा कर जप्त किया है। थाना प्रभारी जिया उल हक ने कहा बाइक की हालत देख ऐसा लगता है कि बाइक को एक माह पहले किसी ने नाले में दफन कर दिया होगा। तेज बहाव में मिट्टी कटाव के बाद बाइक दिखना शुरू हुई और फिर हमने उसे जप्त किया है। पुलिस के अनुसार जो बाइक नाले से जप्त की गई है। उसका चेचिस नबर बदमाशों ने मिटा दिया है। बाइक कोई महंगी लग रही है। लेकिन जैतपुर थाने में बाइक गुम हो जाने की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं है। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि यह बाइक आखिर किसकी है। थाना प्रभारी का कहना है कि अगर बाइक के मालिक की पहचान हो जाती है तो घटना के बारे में जानकारी मिल सकती है। फिलहाल पुलिस बाइक के नंबर का पता लगाने में जुटी हुई है।

पुलिस का कहना है की बाइक के कई हिस्से गायब है जो हिस्सा है उसमें भी ऊपरी पेंट किया गया है। चेचिस नंबर भी मिटाया गया है। मामला संदिग्ध है ग्रामीण कई तरह की चर्चा कर रहे हैं ,पुलिस अपनी जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments