शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के कोयलांचल नगरी धनपुरी में इन दिनों चोरों ने आतंक मचा रखा है। नगर के गोल बाजार स्थित महेश राय के दुकान में बीते रात्रि एक अज्ञात चोर ने छत की एल्बस्टर सीट तोड़कर अंदर धावा बोला। जहां से उसने गल्ले से हजारो रुपए पार कर दिया। किराना दुकान में वारदात को अंजाम देने के साथ ही बगल में स्थित प्रकाश कासवानी के गल्लां दुकान में भी चोर ने धावा बोला। वहाँ से भी गल्ले से हजारो रुपए पार करने के बाद वह भाग गया। लेकिन उसकी यह करतूत इस बार किराना दुकान में लगे सी सी टीवी कैमरे में कैद हो गईं। उसमे दिखाई देने वाला आरोपी पूर्व में उसी किराना दुकान में काम करता था। जिसका नाम भी सामने आया है।
विदित हो की कुछ माह पूर्व बीते 8 एवं 9 अप्रैल की दरमियानी रात भी महेश राय की किराना दुकान में चोरी की वारदात हो चुकी हैं। तब भी छत की एल्बस्टर सीट तोड़कर ही चोरों ने दुकान के अंदर प्रवेश किया था। और वहाँ से नकद समेत करीब 50 हजार रुपए से अधिक कीमत का किराना सामान पार कर दिया था। उक्त चोरी के आरोपी भी आज तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पहली घटना की शिकायत पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन चोर पकड़ा नहीं गया अब दुबारा चोरी की घटना उसी दुकान में घट गई है।
सी सी टी वीं से अनजान था आरोपी
पता चला हैं कि किराना दुकान में पूर्व में हुईं चोरी के बाद दुकान संचालक ने वहाँ सी सी टी वी कैमरा लगवा लिया था। जिससे इस बार चोर की करतूत कैमरे में कैद हो गईं। ऐसा क्यास लगाया जा रहा हैं कि पूर्व में भी इसी आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया होगा।
पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपी की पहचान कर उसकी तलाश की जा रही हैं। थाना प्रभारी खेम सिंह पेंदरो ने कहा मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार में पड़ताल शुरू कर दी गई है।
0 Comments