शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के मऊ गांव की रहने वाली 25 वर्षीय महिला जानकी राठौर का शव आज ब्यौहारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की पटरी में दो हिस्सों में मिला। महिला पिछले दो दिनों से घर से लापता थी, जिसकी खोजबीन के लिए उसके पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि महिला की मौत ट्रेन से कटने के कारण हुई है और मामले की जांच जारी है।
पुलिस के अनुसार, जानकी राठौर अपने घर से 2 दिन पहले लापता हुई थीं। पति संपत राठौर ने बताया कि उनकी पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने कहा, मेरी पत्नी अचानक घर से चली गई। मैंने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
स्थानीय लोगों ने जब रेलवे ट्रैक पर शव को देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी अरुण पांडे ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा, महिला की पहचान जानकी राठौर के रूप में की गई है। उनकी लापता होने की सूचना पहले ही पुलिस को मिली थी। हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। महिला की मानसिक स्थिति को देखते हुए यह संभावना है कि वह आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थीं।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि, जानकी की मौत के वास्तविक कारण का अभी तक स्पष्ट ज्ञान नहीं हो पाया है। पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच के लिए आवश्यक प्रक्रियाएँ शुरू कर दी हैं और स्थानीय लोगों से भी जानकारी एकत्रित किया जा रहा है। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की जांच करेगी फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर जांच जारी है।
0 Comments