Ticker

6/recent/ticker-posts

देवलौंद पुलिस ने फॉरेस्ट बैरियल के पास नाकेबंदी कर पकड़ा ट्रक,26 मवेशी बरामद, तीन गिरफ्तार



 शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। देवलौंद पुलिस ने पशु तस्करी कर रहे एक ट्रक को जप्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 26 नग मवेशियों को मुक्त कराया है। यह कारवाही पुलिस ने फॉरेस्ट बैरियल चाचाई से मुखबिर की सूचना पर की है।

पुलिस ने बताया कि एक ट्रक जिसका नंबर सी जी 04 एन भी 7921 है, पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि इस ट्रक में मवेशियों को क्रूरता पूर्वक भरकर पशु तस्करी की जा रही है। जो मझौली से रीवा की ओर जा रहा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने फॉरेस्ट बैरियर चाचाई के पास नाकेबंदी कर वाहन को रोकने की कोशिश की, पुलिस को देखकर वाहन में बैठे तीनों आरोपी भागने की फिराक में थे, तभी पुलिस घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

पशु तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस ने ट्रक की चेकिंग की जिसमें 26 नग भैंस मवेशी मिले है। जिनको पुलिस ने तस्करों के कब्जे से मुक्त कराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में वाल्मीक साकेत रामपुर सतना, सलीद खान, राफी खान निवाशी मझौली जिला सीधी निवाशी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वह मझौली जिला सीधी से ट्रक में मवेशियों को लोड कर रीवा की ओर जा रहे थे। जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया ।

थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने कहा कि वाहन से तीन आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है, इस मामले में छह आरोपी बनाए गए हैं। जिसमें वाहन मालिक सहित अन्य लोग शामिल हैं,फरार तीन की तलाश पुलिस कर रही है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक दिनेश शुक्ला के साथ अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही। फरार तीन आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया है, जो आरोपियों की तलाश के लिए रवाना हुई है।


Post a Comment

0 Comments