शहडोल। सादिक खान
शहडोल। कोतवाली थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का इतना खौफ है कि लोग अब घर खाली घर दूसरी जगह रहने जा रहे हैं, रेलवे कॉलोनी में एक सप्ताह में दूसरी बार चोरी की वारदात को चोरो ने अंजाम दिया है। जिसमें एक लाख के सोने चांदी के गहने एवं नगद लेकर कर चोर फरार हुए है। रेलवे टेक्नीशियन के घर इस चोरी को चोरों ने अंजाम दिया है,घटना उस समय हुए जब टेक्नीशियन ड्यूटी पर थे, और पत्नी घर में अकेले सो रही थी।
चितरंजन शाह शहडोल रेलवे स्टेशन पर टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ हैं। और वह रेलवे कॉलोनी के 385/1 शासकीय क्वार्टर में रहते हैं। पीड़ित चितरंजन शाह ने बताया कि वह बीती रात्रि ड्यूटी पर चले गए और पत्नी घर में मौजूद थी। तभी अज्ञात चोर रेलवे कॉलोनी के शासकीय क्वार्टर में घुसे और घर के अंदर रखे सोने के जेवरात एवं नगद लेकर फरार हो गए। घटना के दौरान चितरंजन की पत्नी की नींद खुली तो आरोपी खिड़की के पास मौजूद था, लेकिन महिला अकेली थी जिससे वह काफी घबरा गई, जब चोर मौके से चला गया तब कहीं जाकर चितरंजन को महिला ने इसकी जानकारी दी। जिसके बाद ड्यूटी से घर लौटे चितरंजन ने देखा तो घर के बाहरी हिस्से में लगा ताला टूटा हुआ था, और घर के अंदर चोरी की वारदात हो चुकी थी। मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से चितरंजन ने की है, जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।एक सप्ताह पहले ही रेलवे कॉलोनी में रेलवे के लोको पायलट के घर चोरी की वारदात हुई थी,जिसमें चोरों ने किचन में रखा राशन और बाथरूम में रखा साबुन तक चुरा लिया था। घटना के बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी, लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में अब तक नाकाम है।
चोरों के डर से घर छोड़कर चला गया परिवार
कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरों का इतना खौफ है कि लोग अब किराये के घर को छोड़कर दूसरी जगह रहने जा रहे हैं। रीवा रोड मदन एजेंसी के पीछे स्थित रजक जी के मकान में एलआईसी के एक अधिकारी बीते माह पहले रहने आए थे। उनके घर में पहली बार चोरी हुई तो उन्होंने घर में सीसीटीवी कैमरा लगवाया, दूसरी बार फिर चोरों ने इसी घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।जिसमें लाखों रुपए के गहने एवं नगद लेकर चोर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, दो सप्ताह से अधिक समय बीत गया,लेकिन चोरों को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही। जिसके बाद एलआईसी के अधिकारी ने उस घर को ही अब छोड़ दिया है। अब वह दूसरी जगह रहने चले गए हैं।वहीं मदन एजेंसी के पीछे रहने वाले प्रकाश सोनी का आरोप है कि पुलिस की पेट्रोलिंग रात्रि में सही नहीं होने से आए दिन चोरी की वारदात होती है। इसी एरिया में दिनदहाड़े ऑटो से बैटरी और रात में एक ट्रक से बैटरी चोरी का मामला सामने आया था। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी कोतवाली पुलिस को दिया गया, लेकिन चोरों को पकड़ने में पुलिस अब तक नाकाम है।
0 Comments