Ticker

6/recent/ticker-posts

ऑपरेशन के बाद प्रसूता की बिगड़ी तबीयत तोड़ा दम,परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। जिला अस्पताल के प्रसूति विभाग में एक प्रसूता महिला की लापरवाही से मौत का मामला सामने आया है। पति एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बूझकर मामले को शांत कराया है।

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि नेहा नापित पति राजा नापित (27) निवाशी सराई कापा बुढार की इस घटना में मौत हुई है। पुलिस के अनुसार नेहा को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन जिला अस्पताल लेकर एक दिन पहले पहुंचे थे,जहां उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा था, रविवार शाम तकरीबन 5:00 बजे नेहा का अपरेशन हुआ। और उसने नवजात को जन्म दिया।परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन होने के बाद ही नेहा की तबीयत बिगड़ने लगी थी, परिजन लगातार डॉक्टर से कह रहे थे कि उसे यहां से रेफर कर दिया जाए, लेकिन डॉक्टर उसे रेफर नहीं कर रहे थे। 

रात तकरीबन 11:00 बजे नेहा की तबीयत अधिक बिगड़ गई, जिसके बाद ड्यूटी में तैनात महिला डॉक्टर ने उसे सीपीआर दिया और कुछ देर बाद नेहा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में काफी हंगामा किया। हंगामा की जानकारी लगते ही अस्पताल चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा बूझकर मामला शांत कराया है। वहीं परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने ऑपरेशन में कुछ लापरवाही की है,जिसकी वजह से नेहा की मौत हुई है। क्यों कि नेहा स्वस्थ थी, और वह हाई रिस्क में भी नहीं थी,नॉरमल कंडीशन में जिला अस्पताल में लेकर परिजनों नेहा को भर्ती कराया था। ऑपरेशन के बाद से ही उसकी तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई है। परिजनों का कहना है कि अब बिना मां के बच्चा तड़प रहा है। डॉक्टरों की लापरवाही से एक बच्चा अनाथ हो गया है।

जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डॉक्टर शिल्पी सराफ का कहना है कि प्रसव के बाद महिला की मौत हुई है, लेकिन इसमें कोई लापरवाही नहीं बरती गई है।परिजनों का आरोप निराधार है।


Post a Comment

0 Comments