Ticker

6/recent/ticker-posts

कार में बैठ कर पी रहा था डॉक्टर शराब, मना करने पर किया ड्रामा, नशा उतरने के बाद बदले बोल, पुलिस ने मामला किया दर्ज



शहडोल। सादिक खान 

 शहडोल। अनूपपुर जिले में पदस्थ एक डॉक्टर कार में बैठकर सार्वजनिक स्थान पर लोगों के घर के सामने शराब पी रहा था, लोगों ने जब इसका विरोध किया तो डॉक्टर ने हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए लोगों को बताया कि वह सात पुश्तों का डॉक्टर है।मामले की शिकायत पुलिस के पास पहुंची और कुछ घंटे के बाद ही डॉक्टर के बोल बदल गए, और वह माफी मांगने युवक के पास पहुंचा गया, लेकिन जब तक पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर डॉक्टर एवं उसके साथी के विरुद्ध प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। मामला सोहागपुर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड का है।

घटना गुरुवार शाम को घटी है, जिसका वीडीओ भी सामने आया है। पहले वीडीओ में डॉ अकड़बाजी करता नजर आ रहा है, और कुछ घंटे बाद जब रिपोर्ट हुई,वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो डॉक्टर के बोल बदल गए,और वह माफी मांगता दिखाई दे रहा है। नरेन्द्र कुमार साकेत सोहागपुर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के रहने वाले हैं। नरेंद्र ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि उनके घर के सामने उनकी डेली नीड्स की दुकान है। घर और दुकान के सामने एक सफेद रंग की कार जिसका नंबर बी आर 01 ए यू 8209 था।जिसमें बैठ कर दो युवक शराब पी रहे थे, और काफी तेज तेज आपस में बात कर रहे थे। जिसमें अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया जा रहा था। दुकान में बैठे नरेंद्र ने इसका विरोध किया। और कार में बैठे दोनों युवकों के पास पीड़ित पहुंचा तो उसने देखा कि कार में मौजूद दो लोग अपने हाथो में बियर की केन लिए हुए उसे पी रहे है।

पीड़ित ने आपत्ति जताई और उन्हें कहा कि आप लोग यहां से जाकर दूसरी जगह शराब पिए। तभी कार में बैठा युवक अपने आप को साथ पुश्तों का डॉक्टर बताने लगा और अकड़बाजी करते हुए कहने लगा जो करते बने कर लो मैं यही शराब पियूंगा। जिसका वीडियो भी सामने आया है। पीड़ित ने बताया कि मैने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाया। और थाना सोहागपुर में जा कर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें कार के नंबर का जिक्र है। थाना प्रभारी सोहागपुर भूपेंद्र मणि पांडेय ने इस संबंध में बताया कि मामले में बस स्टैंड का रहने वाला युवक नरेंद्र की शिकायत पर कार सवार डॉक्टर एवं उसके साथी पर प्राथमिक की रिपोर्ट दर्ज की गई है।मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार डॉक्टर अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम खमरोद सरई में 1 साल की ट्रेनिंग पीरियड के लिए पदस्थ है।

घटना का वीडियो पीड़ित युवक ने बनाया और शराब पीते हुए डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया में जब वायरल हुआ तो नशा उतरने पर डॉक्टर अपने साथी के साथ, पीड़ित युवक के पास पहुंचा और माफी मांगता हुआ नजर आया। लेकिन उसके पहले ही मामले की शिकायत पुलिस से की जा चुकी थी।



Post a Comment

0 Comments