शहडोल। युवा कांग्रेस जिला शहडोल ने आज कार्यपालन अभियंता के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें स्मार्ट डिजिटल मीटरों के कारण बढ़ते बिजली बिलों से जनता की परेशानियों का उल्लेख किया गया। यह ज्ञापन युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुपम गौतम के मार्गदर्शन में और निर्वाचित महासचिव निशांत जोशी के नेतृत्व में प्रस्तुत किया गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेशभर में लगाए जा रहे स्मार्ट डिजिटल मीटरों के कारण आम जनता को अत्यधिक बिजली बिलों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि नई प्रणाली लागू होने के बाद कई उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में अप्रत्याशित वृद्धि देखी गई है, जो किसी वास्तविक खपत के बिना हो रही है।
युवा कांग्रेस के नेताओं ने कहा, आम जनमानस पहले से ही महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक संकट से जूझ रहा है। ऐसे में भारी-भरकम बिजली बिलों ने उनकी समस्याओं को और अधिक बढ़ा दिया है।
ज्ञापन में युवा कांग्रेस ने चार प्रमुख मांगों पर जोर दिया:
स्मार्ट मीटरों की निष्पक्ष और तकनीकी जांच करवाई जाए।
पिछले तीन महीनों के बिलों की समीक्षा कर वास्तविक खपत के अनुसार संशोधन किया जाए।
जिन उपभोक्ताओं को अधिक बिल भेजे गए हैं, उन्हें राहत प्रदान की जाए।
जब तक जांच पूरी न हो, तब तक स्मार्ट मीटरों से बिलिंग पर रोक लगाई जाए।
इस अवसर पर, युवा कांग्रेस जिला महासचिव निशांत जोशी एवं जिला महासचिव प्रियांशु चौबे ने कहा कि यदि 10 दिनों के अंदर उचित निराकरण नहीं किया गया, तो युवा कांग्रेस शहडोल बिजली ऑफिस पर तालाबंदी और धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी। उन्होंने कार्यपालन अभियंता से जनता की पीड़ा को समझते हुए शीघ्र उचित कदम उठाने की अपील की।
ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित अन्य नेताओं में ब्लॉक सोहागपुर अध्यक्ष शेख साजिल (सनी), कांग्रेस नेता एजाज खान, जिला महासचिव मुसरन खान, और अन्य युवा कांग्रेस साथी शामिल थे। इस ज्ञापन से स्पष्ट है कि युवा कांग्रेस जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और वे समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाने का इरादा रखते हैं।

0 Comments