शहडोल। सादिक खान
शहडोल। झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है,अब परिजन दोषी डॉक्टर पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के मझवाटोला गांव की है। युवक के पैर में चोट थी, जो जख्म पक गया था, उसका इलाज कराने परिजन उसे ब्यौहारी के एक झोला छाप डॉक्टर के पास ले गए थे। इंजेक्शन लगाते ही युवक की तबीयत बिगड़ी, और सिविल अस्पताल लाते ही डॉक्टरो ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश कोल पिता राजू कोल (22) निवासी ग्राम मझवाटोला ब्यौहारी थाना का रहने वाला था, जिसकी मौत हुई है। मृतक के चाचा रामसजीवन कोल ने बताया कि ओमप्रकाश के पैर में चोट थी, जो पक गई थी। जिससे वह चल नहीं पा रहा था। जिस पर परिजन उसे ब्यौहारी के एक झोला छाप बंगाली डाक्टर के पास ले गए थे। चाचा के अनुसार ओम प्रकाश को पहले बंगाली ने एक इंजेक्शन लगाया , जिससे उसके शरीर में खुजलियां शुरू हो गई।मौके पर मौजूद परिजनों ने जब झोला छाप बंगाली डाक्टर से कहा कि तुमने क्या लगा दिया है, तो उसने तुरंत ही एक दूसरा इंजेक्शन भी लगा दिया। परिजनों के मुताबिक तभी युवक के मुंह से झाक निकलने लगी, और वह बिहोश हो गया। जिसके बाद बंगाली डाक्टर ने परिजनों को कहा कि युवक को सिविल अस्पताल ले जाओ । परिजन जब युवक को ब्यौहारी अस्पताल ले कर पहुंचे तो देर हो चुकी थी।
ब्यौहारी अस्पताल में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरो ने ओमप्रकाश को देखते ही मृत घोषित कर दिया। और पुलिस को जानकारी दी गई, जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।पुलिस का कहना है कि परिजनों का आरोप है कि गलत इलाज से उसकी मौत हुई है, हम बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रहे हैं। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण होगा।
प्रभारी सीएमएचओ डॉ आरके शुक्ला से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा मामले की शिकायत अभी मिली नहीं है। शिकायत मिलते ही मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments