शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले में रेत का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है, दिन-रात रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन माफिया कर रहे हैं।स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस कुछ कार्यवाहीया कर अपनी पीठ थप थापने की कोशिश कर रही है। बुढार पुलिस ने रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जप्त किया है। लेकिन पुलिस को देख चालक फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि बुढार थाना क्षेत्र के सोन नदी नौखड़िया घाट से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करने की जानकारी पुलिस को मुखबिर के दौरा मिली थी, जिस पर पुलिस ने करवाही करते हुए एक ट्रैक्टर को जप्त किया है। जिसमें रेत लोड है। पुलिस को देखते ही चालक मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने बताया कि एक लाल रंग का आयशर 312 ट्रैक्टर जिसका नंबर क्रमांक MP-18-AA- 7861 ट्रॉली सहित अवैध रेत से लोड पाया गया। जिसे जप्त किया गया है।
युवा कांग्रेस करेगी आंदोलन
वही जिले में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन को लेकर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनुपम गौतम ने कहा कि पुलिस की मिली भगत से यह काला कारोबार फल फूल रहा है। जब मामले में ग्रामीण पुलिस को सूचना देते हैं तो पुलिस तैयारी से क्यों नहीं जाती, और केवल एक या दो वाहनो को पकड़ कर झूठी वाह वाही लूटती है। अनुपम ने कहा कि जिले में दो सरकारी मुलाजिमों की रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या की, इसके बावजूद भी यह काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। उन्हों ने आगे कहा कि बुढार के बटली और जरवाही घाट में रेत माफिया दिन दहाड़े रेत की चोरी करते हैं। उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है और कहां है कि बुढार पुलिस की मिली भगत से यह पूरा काला कारोबार चल रहा है। अगर जल्द से जल्द पुलिस ने कोई बड़ा एक्शन माफियाओं पर नहीं लिया तो युवा कांग्रेस मामले पर वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन देकर आगे की रणनीति तय करेगी। और धरना प्रदर्शन भी करने की युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने बात कही है।उन्होंने कहा कि बीते दिनों सीधी थाना क्षेत्र में पुलिस ने जब ट्रैक्टर पकड़ा तो सचिव ने टी आई को फोन लगाकर रिश्वत देने की पेशकश की थी, मामला हाल में ही सामने आया था। इन सब के बावजूद भी जिले में अवैध उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
0 Comments