शहडोल।संभागीय मुख्यालय पर स्थित मेडिकल कॉलेज के पास मौजूद धर्म कांटा मरीजों एवं चिकित्सकों के लिए एक बड़ी आफत बनता जा रहा है। गुरुवार की सुबह एक ट्रक धर्म कांटा की ओर जा रहा था,तभी उसका ब्रेकडाउन हो गया और वह बीच सड़क पर खड़ा हो गया। जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया है, मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस भी इस जाम में फांसी रही।कई चिकित्सक स्टाफ भी अपने वाहनों से मेडिकल कॉलेज तक नहीं पहुंच पाए हैं।
जानकारी के बाद यातायात पुलिस मौके पर पहुंची है, और ट्रक चालक एवं वाहन मालिक से बातचीत कर ट्रक को जल्द सुधार करवा कर हटवाया गया है। वही एक घंटे तक मार्ग में जाम लगा हुआ था। जिससे मरीजों के साथ मेडिकल स्टफ को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
आए दिन यहां जाम की स्थिति बनी रहती है,मेडिकल कॉलेज पहुंच मार्ग में कई बड़े-बड़े गड्ढे हैं. कई बार यहां हादसे हुए हैं, बीते दिनों अपने पिता का इलाज कराने जा रहा पुत्र भी सड़क हादसे का शिकार हुआ था। लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।
धर्म कांटा मेडिकल कॉलेज के सामने ही स्थित है।जिसमें बड़े-बड़े वाहनों की आवा जाहि दिन-रात रहती है। जिससे आए दिन इस मार्ग में जाम की स्थिति निर्मित होती है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने भी कई बार पत्राचार कर अधिकारियों से इस मामले की शिकायत की है।

0 Comments