Ticker

6/recent/ticker-posts

तालाब में तैरता शव देख लोगों ने दी पुलिस को सूचना, पांच दिन पुराना है शव ,जांच शुरू

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। अमलाई थाना क्षेत्र के बकहो तालाब में कई दिन पुरानी एक व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कम मच गया है। तालब में शव देख मामले की जानकारी गांव के लोगों ने पुलिस को दी, जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवा कर अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।पुलिस ने बताया कि शव लगभग पांच दिन पुराना हैं। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया है। मृतक को पहचान अभी नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष लग रही है।


थाना प्रभारी जय प्रकाश शर्मा ने कहा मंगलवार की सुबह तालाब में शव उतरता देख स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी, जानकारी के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से तालाब से बाहर शव निकलवाया गया है।

उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान करवाने में पुलिस टीम जुटी हुई है।आसपास के थाने व चौकी में इसकी जानकारी दी गई है, अमलाई और पड़ोस के थानों में घूम इंसान के बारे में पता लगवाया जा रहा है।

थाना प्रभारी ने आगे कहा कि मृतक के शव को अस्पताल लाया गया है। पीएम की कार्यवाही कारवाही जा रही है। मृतक की पहचान होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इधर पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस मौत का कारण स्पष्ट करेगी। फिलहाल पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने अपने जिले के साथ आस पास के जिलों में मृतक की फोटो भेज कर पहचान करवाने में जुटी है।



Post a Comment

0 Comments