Ticker

6/recent/ticker-posts

चोरों का आतंक जारी, अब भगवान के घर को बनाया निशाना, दान पेटी ले उड़े चोर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

 


शहडोल। सादिक खान 


शहडोल। जिले में चोरों को अब भगवान का भी डर नहीं है, अब चोरों ने भगवान के घर को भी अपना निशाना बनाते हुई चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बुढार के काली मंदिर में चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम देते हुए मंदिर के अंदर रखी दान पेटी चोरी कर ली है। जिसमें हजारों रुपए नगद थे। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस अब मामले की पड़ताल कर रही है।

पुलिस ने बताया कि बुढार थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 में स्थित काली मंदिर में चोरी की वारदात हुई है। मंदिर के गेट में लगे ताले को तोड़ कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। वही मामले की शिकायत करते हुए देवेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि काली मंदिर के गेट में लगे ताले को तोड़कर चोरो ने मंदिर के अंदर रखी दो दान पेटी को चोरी कर फरार हो गए हैं। जिसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पीड़ित ने बताया कि मंदिर के अंदर दो दान पेटी रखी थी जिसमें हजारों रुपए मौजूद थे। वहीं पुलिस के अनुसार लगभग दस हजार रुपए की चोरी हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी है।

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरों का आतंक लगातार बुढार नगर में हावी होता जा रहा है,अब तो भगवान के घर को भी चोरों ने नहीं छोड़ा है,और चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।सीसीटीवी फुटेज में बिना डर के चोर मंदिर के गेट में लगे ताले को तोड़ता नजर आ रहा है। और उसका एक साथी सड़क पर मोटरसाइकिल लेकर खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। जब चोर को पता लगा कि वह सीसीटीवी में कैद हो रहा है तो उसने बाद में कैमरे को ही तोड़ दिया है।


वहीं बुढार थाना प्रभारी संजय जयसवाल से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि घटना घटी है।मंदिर से दो दान पेटी चोरी हुई है। जिसमें लगभग दस हजार रुपए नगद मौजूद थे, घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, चोर का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है।हम आसपास में पता तलाश करवा रहे हैं, जल्द ही इस मामले में पुलिस खुलासा करेगी,अज्ञात चोरों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।

कोतवाली थाना क्षेत्र में तो चोरों का इतना आतंक है कि एक घर में दो बार चोरी की वारदात होती है, घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आता है. पुलिस मामला दर्ज करती है, लेकिन चोरों को पकड़ने में नाकाम रहती है। जिसके बाद घर में रह रहे लोग घर खाली कर दूसरी जगह रहने चले गए है।

Post a Comment

0 Comments