Ticker

6/recent/ticker-posts

मेडिकल कॉलेज की डगर मुश्किल, पिता का इलाज कराने आया पुत्र घायल, एमबीबीएस का छात्र दुर्घटना का शिकार

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। संभागीय मुख्यालय में स्थित मेडिकल कॉलेज तक पहुंचना लोगों के लिए अब आसान नहीं रह गया, सड़कों में इतने गड्ढे हो गए हैं कि लोगों को अब मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए जाना काफी कठिन हो गया है। लेकिन जवाबदार इस पर ध्यान नहीं दे रहे है।कई बार मरीज व उनके परिजन इन गड्ढों भरी सड़क पर गिर कर घायल हो चुके हैं, लेकिन अब तक गड्ढों को भरने का कार्य प्रशासनिक अधिकारियों ने नहीं किया है। इसलिए मेडिकल कॉलेज पहुंचना अब आसान नहीं रह गया। 

पिता का इलाज कराने आया, खुद घायल

संदीप प्रजापति ने बताया कि वह अपने पिता को लेकर मोटरसाइकिल से मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए आया था, घर से निकलते वक्त पुत्र सुरक्षित था,लेकिन मेडिकल कॉलेज पहुंचने के पहले ही वह खुद मरीज़ बन गया। पिता का इलाज कराने आए पुत्र को स्वयं अपना इलाज करवाना पड़ा। संदीप का कहना है कि पिता को तेज बुखार था, जिसको लेकर वह बीती शाम मोटरसाइकिल में अपने पिता को लेकर मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए आया था। मेडिकल कॉलेज के पहले ही बड़े गड्ढे में उसकी मोटरसाइकिल का पहिया फस गया और बाइक सड़क पर गिर गई पिता तो सुरक्षित हैं, लेकिन पुत्र के सर में चोट लग गई। घटना को देखकर स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए उसे अस्पताल पहुंचाया,जहां पिता के साथ पुत्र का भी इलाज शुरू हो गया है।

आए दिन हो रहे हादसे जवाबदार मौन 

मेडिकल कॉलेज जाने के लिए एक ही मार्ग है। हाईवे से लगभग 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित मेडिकल कॉलेज की सड़क पर हर जगह गड्ढे हैं। आए दिन पैरामेडिकल स्टाफ एवं मरीज इन गड्ढों की वजह से दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, लेकिन जवाबदार इस पर ध्यान नहीं देते। बीती रात एमबीबीएस का छात्र भी इस गड्ढे की वजह से सड़क हादसे का शिकार हुआ है, जिससे उसे गंभीर चोट पहुंची है।उपचार के लिए उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। 

 अधीक्षक ने कहा ,अधिकारियों से करेंगे बात 

इस मामले में मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉक्टर नागेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सड़क हादसे आए दिन इस रास्ते में हो रहे हैं। बीती रात हमारा एक छात्र भी घायल हुआ है। रात के वक्त सड़क पर अंधेरा रहता है,जिसकी वजह से मार्ग और भी असुरक्षित हो जाता है, सड़क की मरम्मत को लेकर हम अधिकारियों से अपनी बात रखेंगे।



Post a Comment

0 Comments