शहडोल। सादिक खान
शहडोल। बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में गुरुवार को विद्यार्थियों के लिए एंटी-रैगिंग शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को रैगिंग के नकारात्मक प्रभावों से अवगत कराना और एक सुरक्षित तथा सौहार्दपूर्ण शैक्षणिक वातावरण स्थापित करना था। सभी विद्यार्थियों ने एक सुरक्षित और रैगिंग-मुक्त वातावरण बनाए रखने की शपथ ली।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद शाह एस.डी.एम. सोहगपुर थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि रैगिंग एक दंडनीय अपराध है और सभी विद्यार्थियों को इससे दूर रहना चाहिए। उन्होंने छात्रों को भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेन्द्र पांडे ने रैगिंग के कानूनी परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की रैगिंग की घटना को गंभीरता से लिया जाएगा।उक्त कार्यक्रम अधिष्ठता डॉ. जी.बी. रामटेके के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय परिसर में रैगिंग पूरी तरह से प्रतिबंधित है और किसी भी छात्र को रैगिंग में शामिल नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि महाविद्यालय प्रशासन छात्रों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय के सभी छात्रों को यह संदेश देना था कि अनुशासन और आपसी सम्मान ही एक सफल शैक्षणिक जीवन की नींव हैं।
कार्यक्रम का संचालन अस्पताल प्रबंधक डॉ. साबिर खान ने किया। कार्यक्रम में अस्पताल अधीक्षक डॉ. नागेंद्र सिंह, वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ तीडके ,डॉ. राजेश खरात, डॉ. मितेश सिंहा, और डॉ. नेहा जैन भी उपस्थित रहे।
0 Comments