Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रशासन को नागरिकों ने दिखाया आईना, बरसात में बहे पुल को प्रशासन ने नहीं बनवाया तो खुद कर ली मरम्मत, मार्ग शुरू

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। जिले के ब्यौहारी में बीते दिनों हुई तेज बारिश से एक पुल टूट गया, जिससे लोगों का आवा गवन अवरुद्ध हो गया था। पुल टूट जाने से वार्ड नंबर 9 न्यू बरौंधा के लोग ब्यौहारी नगर में आने जाने के लिए कई किलोमीटर दूर का सफर तय कर रहे थे, प्रशासन ने आश्वासन दिया कि इसे जल्द सुधार करवाया जाएगा, लेकिन सुधार न होने पर अब लोगों ने खुद जिम्मा उठाया और अपने खर्चे से उस पुल पर मिटटी डलवा कर उसे चलने योग बनाया जा रहा है। जिसकी तस्वीर सामने आई है, इस कार्य में मजदूरों के साथ-साथ पार्षद और वार्ड वासी खुद लगे हुए हैं।

ब्यौहारी के न्यू बरौंधा के वार्ड नंबर 9 में स्थित मुक्ति धाम नाला में बनी पुलिया बीते दिनों हुई तेज बारिश से टूट गई थी। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और जायजा लिया था। और लोगों को आश्वासन दिया गया था कि जल्द बैठक कर इसमें निर्णय लिया जाएगा और वैकल्पिक व्यवस्था जल्द ही बनाई जाएगी। लेकिन अब तक इसमें कोई कार्य प्रशासन के द्वारा शुरू नहीं कराया गया। इसके बाद वार्ड के पार्षद एवं स्थानीय लोगों ने खुद अपने खर्चे से टूटी पुल पर मिट्टी डालकर उसे चलने योग्य बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ।

गुरुवार सुबह से यह कार्य जारी है, वार्ड नंबर 9 के पार्षद धर्मेद्र सिंह सेंगर ने बताया कि पुल काफी समय से जरजर था,जिसकी शिकायत पूर्व में अधिकारों से की गई थी। लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसकी वजह से पुल टूट गया है। अब लोगों को अस्पताल बच्चों को स्कूल और बाजार तक जाने में दिक्कत हो रही है। पार्षद ने बताया कि यहां 200 घरों की आबादी है, पुल टूट जाने से पांच हजार से अधिक लोगों का ब्यौहारी से संपर्क टूट गया है। प्रशासन केवल आश्वासन दे रहा है कार्य कर नहीं रहा है, जिसको लेकर वार्ड वासियों ने आज खुद अपने खर्च से पुल में मिट्टी एवं पत्थर डाल कर चलने के लिए मार्ग बनाया जा रहा है। पार्षद ने कहा कि इस कार्य में मैं स्वयं लगा हुआ हूं।

Post a Comment

0 Comments