Ticker

6/recent/ticker-posts

पोषण आहार से ही स्वस्थ्य शरीर का होता है निर्माण , राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का आयोजन

 


शहडोल। बिरसा मुण्डा चिकित्सा महाविद्द्यालय में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है ,जिसका शुभारम्भ 1 सितम्बर को हुआ तथा समापन आज 7 सितम्बर को किया गया है। इस दौरान सप्ताह भर पोषण आहार से सम्बन्धित जानकारी चिकित्सकों द्वारा दी गयी। साथ ही यह भी बताया गया कि बच्चों से लेकर सभी आयु वर्ग के लोगों के स्वास्थ्य के लिए पोषण आहार कितना आवश्यक है । पोषण सप्ताह में महाविद्द्यालय के एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के द्वारा बच्चे के पोषण हेतु महत्त्वपूर्ण जानकारियां दी गई। एवं एमबी बी एस के छात्रों द्वारा संतुलित आहार एवं उनकी कमी से होने बाली बीमारियों की भी जानकारी दी गई । इस बात से भी अवगत कराया गया कि कई बार बच्चों को समय पर पोषण आहार नहीं दिए जाने के कारण उनमे कुपोषण के लक्षण आना शुरू हो जाते है । इसलिए इस पर विशेष ध्यान रखना चाहिए । 


अधिष्ठाता डॉ गिरीश बी रामटेके ने बताया कि दैनिक आहार मे अनियमितता के कारण डायबिटीज, हायपरटेन्सन जैसी बीमारियों होती है।अधीक्षक एवं संयुक्त संचालक डॉ नागेन्द्र सिंह द्वारा खराब खाने से होने वाली पेट से सम्बंधित बीमारियो की जानकारी दी गई। मंच संचालन अस्पताल प्रबंधक डाक्टर साबिर खान ने किया । 


 डॉ निशान्त प्रभाकर द्वारा बताया गया कि बच्चे के शुरू के छः महीने सिर्फ मां का दूध का ही सेवन कराना चाहिए एवं उसके बाद पूरक आहार शुरू करना है जरूरी है। विभागाध्यम डॉ रीतू शर्मा द्वारा मोटपा एवं होने वाली समस्याओं की जानकारी दो गई। एवं फास्ट फूड को कम करने के बारे में बताया गया। 


 इस प्रकार सप्ताह भर पोषण आहार से सम्बन्धित जानकारी विशेषज्ञों द्वारा उपलब्ध कराई गयी । कार्क्रम का मुख्य उद्देश्य असंतुलित खान पान से दूर करने एवं पोषण आहार के प्रति लोगों को प्रेरित करना था । ताकि आमजन एक स्वस्थ्य जीवन का आनंद उठा सके। इस उपलक्ष्य पर डॉ खराट डॉ सिन्हा एवम उप अधीक्षक डॉ विक्रांत कबीर पंथी उपस्थित रहे।




Post a Comment

0 Comments