Ticker

6/recent/ticker-posts

अब घबराने की जरूरत नहीं,,आदित्य हॉस्पिटल, शहडोल में रहेगी न्यूरो सर्जन की प्रतिदिन उपलब्धता

 



शहडोल। शहडोल को अब एक बड़ी सौगात आदित्य हॉस्पिटल ने दी है, अब यहां हर दिन न्यूरो सर्जन की उपलब्धता रहेगी, जिससे मरीजों को अब बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डॉ. सूर्यम द्विवेदी,एमबीबीएस, एमएस, डीआरएनबी,न्यूरोसर्जरी,जो फोर्टिस हॉस्पिटल,दिल्ली से काम कर चुके हैं,अब आदित्य अस्पताल में प्रतिदिन उपलब्ध रहेंगे। डॉ.सूर्यम द्विवेदी,कंसलटेंट न्यूरोसर्जन, जो कि रीढ़ की हड्डी की बीमारी जैसे गर्दन एवं कमर में दर्द, झुनझुनी,स्लिप डिस्क,सियाटिका,स्पाइन ट्यूमर,स्पाइन सर्जरी,नसों का कमजोर होना तथा मस्तिष्क की बीमारी जैसे सिर की चोंट,ब्रेन सर्जरी हेड इंजुरी,ब्रेन हेमरेज लकवा,मिर्गी,माइग्रेन बच्चो का सिर बड़ा होना, पानी भरना आदि बीमारी के उपचार के विशेषज्ञ है,ऐसे सभी मरीजों का इलाज अब आदित्य हॉस्पिटल ,शहडोल में करेंगे। अब शहडोल के लोगों को हेड इंजरी,मस्तिष्क की चोट, ब्रेन हेमरेज एवं स्पाइन इंजुरी के लिए आपातकालीन स्थितियों में महानगरों की ओर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।आदित्य हॉस्पिटल शहडोल में अब न्यूरो सर्जरी की सुविधा प्रतिदिन उपलब्ध होगी।

डॉ.सूर्यम द्विवेदी कंसलटेंट न्यूरोसर्जन मरीज प्रतिदिन आदित्य हॉस्पिटल में मिल सकते हैं और मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी से संबंधित बीमारियों का इलाज करा सकते हैं।आदित्य हॉस्पिटल शहडोल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. आदित्य द्विवेदी ने बताया कि उनका प्रयास है कि शहडोल संभाग के लोगों को आपातकालीन स्थितियों में बाहर न जाना पड़े और आने वाले समय में उन्हें सभी सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं यहीं मिलें।डॉ.सूर्यम द्विवेदी का आदित्य अहॉस्पिटल में शामिल होना शहडोल संभाग के लोगों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। डॉ.सूर्यम द्विवेदी ने एक शिष्टाचार मुलाकात पुलिस अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल से की और अपनी सेवाएं आदित्य अस्पताल में देने की जानकारी दी है।

वही डॉक्टर आदित्य द्विवेदी ने कहा कि मुझे शहडोल की धरती से लगाव है,क्योंकि मेरी यह जन्मभूमि है।इसलिए मैंने हर संभव प्रयास किया है कि जिले के लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके,और हम लगातार प्रयासरत है कि लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा सके।




Post a Comment

0 Comments