Ticker

6/recent/ticker-posts

वैष्णवी पब्लिक स्कूल की वैन में मिला शराब का जखीरा,देवलौंद पुलिस खुद रह गई हैरान, जाने पूरा मामला



शहडोल। सादिक खान 

 शहडोल। स्कूली वैन से शराब की तस्करी हो रही थी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही कर शराब का जखीरा जप्त किया है,मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एवं एक आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है। घटना देवलौंद थाना क्षेत्र के दादर गांव की है। जिसमें दस पेटी शराब मिली है।

देवलौंद पुलिस गणेश विसर्जन में अपनी ड्यूटी कर रही थी,तभी पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि,स्कूली वैन में शराब की अवैध तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम दादर गांव रवाना हुई, तभी पुलिस को बुढ़वा मार्ग पर एक पीले रंग की स्कूली वैन आती दिखाई दी। वाहन क्रमांक एमपी 18 टी 3502 जिसमें वैष्णवी पब्लिक स्कूल बुढ़वा लिखा था। पुलिस को देखकर चालक घबरा गया। तभी पुलिस ने चारों तरफ से वाहन को घेर कर उसकी तलाशी ली, तो उसमें भारी मात्रा में शराब मिली है।

पुलिस ने बताया कि वाहन की तलाशी के दौरान कुल 90 लीटर (500 सीसी) देशी प्लेन मदिरा को जप्त किया गया है। प्रत्येक सीसी 180 एम.एल. की होना पाई गई,जिसकी कुल कीमती 35,000 रूपये बताई गई है।वाहन के चालक धर्मेन्द्र बैस पिता बृजवासी बैस उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम झिरिया थाना देवलोंद के व्दारा गाड़ी के पीछे अवैध देशी शराब 10 पेटी लेकर ग्राम दादर तरफ जा रहा था। तभी रास्ते में पुलिस ने वाहन को जप्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है।


पकड़े गए आरोपी धर्मेन्द्र बैस के व्दारा पूछताछ मे पुलिस को बताया कि राघवेन्द्र बैस निवासी बुडवा के व्दारा अपने काले रग के स्कार्पियो से उक्त शराब लिया जाकर ग्राम दादर ले जाने के लिये दिया गया था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है। जिस पर पुलिस ने 

राघवेन्द्र बैस निवासी बुडवा पर भी मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी राघवेन्द्र एवं स्कॉर्पियो वाहन की तलाश के लिए पुलिस लगी हुई है।यह कारवाही ब्यौहारी एसडीओपी मुकेश अविद्रा के निर्देशन मे देवलैंद थाना प्रभारी सुभाष दुबे सउनि इन्द्रलाल पुरी, आरक्षक अभिषेक तिवारी ,ओमप्रसाद तिवारी , के व्दारा की गई है।



Post a Comment

0 Comments