शहडोल। युवा कांग्रेस शहडोल के नगर उपाध्यक्ष सुहैल आलम के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने अपने विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की। इस ज्ञापन का उद्देश्य छात्रों की आवाज को मजबूती से उठाना था,
ज्ञापन में छात्रों ने कुलपति से आवश्यक परिवहन सुविधाओं, स्वच्छता, छात्राओं के लिए सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, और होस्टल सुविधाओं के सुधार हेतु मांगें की। छात्रों का कहना है कि उनकी समस्याओं के समाधान से न केवल उनकी उपस्थिति में सुधार होगा, बल्कि उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य भी बेहतर होगा।
प्रमुख मुद्दे और मांगें
छात्रों ने कहा कि अधिकांश छात्र-छात्राएँ दूर-दराज से आते हैं और परिवहन की कमी के कारण समय पर कक्षाओं में पहुँचने में कठिनाई का सामना करते हैं। सुहैल आलम ने कहा, अगर विश्वविद्यालय प्रशासन बसों की व्यवस्था कराता है, तो विद्यार्थियों की उपस्थिति में सुधार होगा।
सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन: छात्राओं की सुविधा के लिए यह मशीन अत्यावश्यक बताई गई। एक छात्रा ने कहा, यह मशीन हमारी जरूरत के समय में मददगार साबित होगी। इससे हमें बार-बार कक्षाएँ छोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु फ़ाउंडेशन क्लास का समय पर आयोजन आवश्यक बताया गया। छात्रों ने आग्रह किया कि शीघ्र ही इनकी तिथि की घोषणा की जाए।
छात्र-छात्राओं ने बंद पड़े होस्टलों को फिर से खोलने की मांग की। एक छात्र ने कहा, हम सुरक्षित और सस्ते आवास की तलाश में हैं, और बंद होस्टल हमारी यह आवश्यकता पूरी कर सकते हैं।
कुलपति का सकारात्मक उत्तर
कुलपति ने छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से लिया और तत्काल प्रभाव से बस की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने 10 दिनों के भीतर सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाने का भी वादा किया। कुलपति ने कहा, हम छात्रों की समस्याओं को समझते हैं और नका समाधान करना हमारी प्राथमिकता है।
0 Comments