शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले में खाद की काला बाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। जैतपुर तहसील कार्यालय से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक लाइसेंसी दुकान से यूरिया खाद की कालाबाजारी की जा रही है। लोग इससे परेशान है। लेकिन जवाबदार फोन उठाना तक उचित नहीं समझ रहे है। किसानों का आरोप है,की अधिकारियों की मिली भगत से यह काला कारोबार चल रहा है। 270 रुपए की एक बोरी यूरिया खाद 500 में बेची जा रही है। सोमावर को विनय कृषि सेवा की दुकान के बाहर भीड़ लगी थी, और मजबूरी में किसान अधिक दामों में यूरिया खाद खरीदते नजर आए।
बिरौडी गांव में स्थित लाइसेंसी
जैतपुर के बिरौडी गांव में स्थित लाइसेंसी दुकान विनय कृषि में अधिक दामों में खाद की कालाबाजारी की जा रही है। यहां तक की इस लाइसेंस की दुकान के बाहर यूरिया खाद का रेट भी लिखा हुआ है। जिसमें वकायदा यूरिया की बोरी 270 रुपए लिखा गया है। लेकिन यूरिया खाद 500 रुपए बोरी बेची जा रही है। मजबूरन किसान खरीद भी रहे है।
नहीं दे रहे अधिकरी ध्यान
महिला किसान सुभसा साखी ने कहा कि यूरिया कहीं मिल नहीं रही है ,तो हम मजबूरी में 500 बोरी यूरिया खरीद रहे हैं । अधिकारियों को इस पर ध्यान देकर कार्यवाही करनी चाहिए, जिससे किसानों को सही दाम में खाद मिल सके।
सरकारी गोदाम में नहीं खाद
राम दिन बिरौडी निवाशी किसान भी बिरौडी खाद खरीदने पहुंचे थे।जहां 270 की बोरी 500 में दी गई है। राम दिन ने बताया कि हमने मामले की शिकायत फोन पर अधिकारियों को करना चाहिए,लेकिन अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया और मजबूरन हमें खाद लेना ही पड़ा। क्योंकि सरकारी गोदाम में पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं है। और हमें खेत में यूरिया डालना आवश्यक है।
वही इस मामले में एसडीएम जैतपुर अमृता गर्ग से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क ना हो सका।
0 Comments