शहडोल। सादिक खान
शहडोल। बुढार थाना क्षेत्र के कटकोना तालाब में नहाते वक्त एक मजदूर डूब गया,जिससे उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद शव की तलाश के लिए 7 सदस्यीय एसडीआरएफ की टीम लगी रही और मंगलवार सुबह शव तालाब से बाहर निकल गया है। मृतक एक मजदूर है और वह गैस पाइपलाइन बिछाने का कार्य बुढार में करता था।
पुलिस ने बताया कि सोमावर शाम बुढार थाना क्षेत्र के कटकोना तालाब में नहाते वक्त राजेंद्र आदिवासी पिता सभाराम आदिवासी (19) निवाशी ग्वालियर डूब गया था। राजेंद्र के साथ कुछ और मजदूर भी तालाब में नहा रहे थे,जिसे डूबता देख साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे। घटना की जानकारी साथी मजदूरों ने बुढार पुलिस को दी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम को जानकारी देकर मौके पर बुलाया। सोमवार को 7 सदस्यीय रेस्क्यू दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया,लेकिन अंधेरा हो जाने से यह रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करना पड़ा।
और मंगलवार सुबह फिर एसडीआरएफ की टीम ने दोबारा रेस्क्यू शुरू किया और कुछ घंटे के भीतर ही राजेंद्र का शव तालाब पर बाहर निकल गया। टीम के प्रभारी कोमल सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम बुढार थाना प्रभारी के द्वारा हमें सूचना दी गई थी, जिसके बाद हमने सात सदस्यीय दल मौके पर भेजा था,रात हो जाने पर हमने रेस्क्यू बंद कर दिया, और मंगलवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन कर मजदूर के शव को बाहर निकाल कर पुलिस के हवाले कर दिया है। वही पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों मामले की जानकारी दे दी गई है। पीएम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।
0 Comments