शहडोल। सादिक खान
शहडोल। धोखाधड़ी का नया तरीका अब ठग अपना रहे हैं। ज्वेलर्स की दुकान में पहुंच एक महिला ने अपने साथ नकली सोने के कंगन दुकान ले गई, और दुकानदार से उसे बदलकर नए कंगन लेने के लिए कहा। दुकानदार भी महिला के कंगनों की शुरुआती जांच में धोखा खा गया,और वह एक बड़े ठगी का शिकार हो गया है। शहर के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले गांधी चौक स्थित ज्वेलर्स की दुकान पर यह घटना घटी है। दुकानदार की शिकायत पर कोतवाली में महिला के विरुद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार एक महिला ज्वेलर्स दुकान पर पहुंची और सोने के कुछ पुराने गहने दिखाते हुए इसके एवज में एक सोने का नया कंगन पंसद किया। दुकान में मौजूद कर्मचारियों द्वारा महिला के पुराने गहने जिसे वह सोने का बता रही थी, उसका दुकान में मौजूद कर्मी ने वजन किया तो उसकी कीमत 1.62 आई । और महिला ने सोने का दुकान से नया कंगन पंसद किया, उसकी कीमत 1.92 लाख थी। महिला ने शेष रकम 30 हजार रुपए नकद जमा कराए और कंगन ले कर फरार हो गई। दुकान बंद करने के पहले जब ज्वेलर्स दुकान में महिला द्वारा दिए गए गहनों को पुनः अच्छे से चेक किया गया तो वह नकली निकले। जिसके बाद दुकानदार परेशान हो गया और वह समझ गया कि वह एक धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं। ज्वेलर्स मालिक सोमेंंद्र गुप्ता की ओर से मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई गई। जिस पर पुलिस ने महिला के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है। कोतवाली पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की पहचान करने में जुटी है। विवेचना में मिले आधार कार्ड में महिला सविता सिंह निवासी हापुड़ उत्तरप्रदेश का नाम सामने आने पर प्रकरण दर्ज कर तलाश की जा रही है। दुकान दार ने महिला के पुराने गहने लेते समय, उसका आधार कार्ड लिया था।जो पुलिस को दिया है।
0 Comments