Ticker

6/recent/ticker-posts

सचिव ने टी आई को फोन लगाकर कहा, पैसा ले लो और छोड़ दो ट्रैक्टर, रेत चोरी में पकड़े जाने पर सौदे बाजी में उतरा सचिव



 शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। जिले में रेत का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है, दिनदहाड़े रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। एक कार्यवाही सीधी पुलिस ने की है, जिस पर ग्राम पंचायत के सचिव ने थाना प्रभारी को फोन कर पैसे देने की लालच देकर रेत से भरे वाहन को छोड़ने की फरियाद लगाई है।ऑडियो सामने आया है, जिस पर थाना प्रभारी और ग्राम पंचायत सचिव के बीच बातचीत है।

सचिव पुत्र का ट्रैक्टर 

सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र के ओदारी नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था। जिसकी जानकारी मुखबिर के दौरा पुलिस को मिली, जानकारी के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और रेत से भरे एक ट्रैक्टर को जप्त कर लिया। थाना प्रभारी के अनुसार ट्रैक्टर कुदरी ग्राम पंचायत के सचिव हेमराज कहार के पुत्र का है।पुलिस टीम जब मौके पर कार्यवाही कर रही थी तभी सचिव पुत्र ने इस घटना की जानकारी अपने पिता को दी।

सचिव ने लगाया, टी आई को फोन

अब ग्राम पंचायत के सचिव ठहरे हेमराज ने फोन थाना प्रभारी को लगा दिया, हालांकि हेमराज थाना प्रभारी सीधी राजकुमार मिश्रा से बातचीत करते हुए कहता है कि साहब ट्रैक्टर मेरे पुत्र का है, गलती से वह पकड़ा गया है। गांव में किसी काम के सिलसिले से रेत लेने आया था। ट्रैक्टर को आप अपने स्टाफ को कहकर छोड़ देने के लिए कह दीजिए। जो भी खर्चा होगा मैं दे दूंगा। वही टी आई ने इसका विरोध किया और उन्होंने कहा कि आपकी आवाज मैंने रिकॉर्ड की है ,और आप भ्रष्टाचार करवा रहे हैं। आप स्वयं ग्राम पंचायत के सचिव हैं। आप लोग जब ऐसा करेंगे तो भ्रष्टाचार कैसे रुकेगा, यह ऑडियो मैं आपके अधिकारियों को भेज कर आप पर कार्यवाही करने की बात कहूंगा।

अधिकारियों से करूंगा शिकायत 

थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा बात की गई तो उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर मेरे स्टाफ के द्वारा पकड़ा गया था, सचिव ने मुझे फोन कर पैसा देने की बात कही है। जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग मेरे पास है, मैं अपने अधिकारियों के साथ पंचायत का अधिकारियों को यह ऑडियो भेज कर सचिव पर कार्यवाही करने की बात कहूंगा।


Post a Comment

0 Comments