Ticker

6/recent/ticker-posts

यात्री बस ने शोरूम से निकली XUV कार को मारी ठोकर, खेत में जाकर पलटी चारों पहिए ऊपर, बाल बाल बचे लोग

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। जैतपुर थाना क्षेत्र के कमता तिराहे के पास एक चार पहिया वाहन को बस ने ठोकर मार दी, जिससे नया चार पहिया XUV वाहन अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटा,हादसा इतना खतरनाक था कि कार के चारों पहिए ऊपर हो गए, इस घटना में चालक और उसमे बैठे वाहन मालिक को मामूली चोट आई है,घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर दौड़ पड़े और घायलों को कार से निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं बस घटना के बाद मौके से फरार हो गई थी, पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

शिव शक्ति कंपनी की बस से हुआ हादसा 

पुलिस ने बताया कि शिव शक्ति कंपनी की बस शहडोल से जैतपुर की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रही नई XUV कार को बस ने सामने से ठोकर मार दी,जिससे कार अनियंत्रित हो गई और खेत में जा पलटी। जिसमें सवार चालक एवं वाहन मालिक घायल हुए है। लोगों के अनुसार न्यू XUV कार इसी माह सुरभान गुप्ता निवाशी जैतपुर ने खरीदी थी। और बुधवार को जैतपुर से बाजार की ओर उनका पुत्र वाहन चालक के साथ जा रहा था।

कार के चारों पहिए ऊपर 

तभी सामने से आ रही यात्री बस ने कार को ठोकर मार दी,तभी चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और कार खेत में जा कर पलट गई। जिसमें कार के चारों पहिए ऊपर की हो गए।घटना में वाहन मालिक का पुत्र एवं वाहन चालक दब गए थे, घटना को देखकर स्थानीय लोग मौके पर दौड़े, और वाहन में दबे दोनों घायलों को निकलकर उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां दोनों घायलों का उपचार शुरू हुआ है।

दर्ज करेंगे मामला

थाना प्रभारी जैतपुर जिया उल हक ने कहा घटना घटी है।बस चालक पर मामला दर्ज कर जांच की जाएगी। घायलों की स्थित सामान है। उपचार के बाद शायद वह घर चले गए है।



Post a Comment

0 Comments