शहडोल। सादिक खान
शहडोल। दो बाईकों में आमने सामने भिड़ंत में दो लोग घायल हुए है। सरकारी कार्य से जा रहे ट्रैफिक प्रधान आरक्षक विवेकानंद तिवारी ने घायलों की मदद की, और पुलिस की 112 वाहन को घटना की सूचना दी,जिसमें तैनात आरक्षक वीरेंद्र पटेल और पायलट युनुस परवेज़ घटना स्थल पहुंचे और बाइक सवार घायल दोनों युवकों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती कराया गया है ।जिसमें एक की हालत गंभीर है। घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र के नरवार तिराहे में घटी है।
पुलिस के अनुसार सोहागपुर थाना क्षेत्र के नरवार तिराहे के पास आमने-सामने दो बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए।तभी रास्ते से गुजर रहे ट्रैफिक प्रधान आरक्षक विवेकानंद तिवारी ने घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाने के लिए पुलिस की 112 वाहन को सूचित किया। जानकारी के तुरंत बाद पुलिस की 112 वाहन घटना स्थल पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार एक युवक शहडोल से रीवा जा रहा था तो दूसरा बाइक सवार युवक मानपुर से शहडोल आ रहा था।तभी नरवार तिराहे के पास यह घटना घटी है।
0 Comments