शहडोल। सादिक खान
शहडोल। ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक पुरानी दीवार गिरने से अधेड़ महिला की हो गई है।घटना उस समय हुई जब महिला दीवार के पास स्थित कुएं से पानी भर रही थी, तभी वह दीवार महिला के ऊपर जा गिरी और महिला उसके नीचे दब गई,जिससे उसकी मौत हो गई है जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि ब्यौहारी थाना क्षेत्र के देवगांव गांव में यह घटना घटी है। पुलिस के अनुसार श्याम कली गडारी के घर के पीछे कुआं स्थित है। जिससे वह पानी निकालना गई थी,कुएं से पानी निकलते वक्त बगल में मौजूद एक पुरानी दीवार महिला के ऊपर जा गिरी, जिसमें वह दब गई, दीवार गिरने की तेज आवाज सुन परिवार के अन्य सदस्य मौके पर दौड़े, और मलबे के नीचे दबी श्याम काली को बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत्यु घोषित कर दिया है।
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू की है। पुलिस ने बताया है कि श्याम कली गडारी पति गुमई पाल (50) देवगांव की इस घटना में मौत हो गई है। पुलिस को जांच में यह बात सामने आई है कि वह दीवार काफी पुरानी थी, और परिजन उसे गिरवाने वाले थे। लेकिन मजदूर न मिलने से बह दीवार को नहीं गिराया जा सका,जिसके नीचे दबने से महिला की मौत हो गई है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
उप निरीक्षक मोहन पड़वार के अनुसार जिस दीवार में महिला दबी वह महिला के घर में ही स्थित है। घटना के बाद परिजनों ने महिला को अस्पताल लाया था,जहां डॉक्टरो ने महिला को मृत्य घोषित कर दिया । जानकारी के बाद हम मौके पर पहुंच जांच कर रहे है।मामले में मर्ग कायम किया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी।
0 Comments