Ticker

6/recent/ticker-posts

छत्तीसगढ़ से ब्यौहारी लाया गया गांजा, बेचने की फिराक में था आरोपी , पुलिस ने घेरा बंदी कर किया गिरफ्तार, लाख रुपए का माल बरामद



 शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। ब्यौहारी पुलिस ने फिर एक बार नशे के विरुद्ध कारवाही करते हुए एक लाख से अधिक का गांजा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी छत्तीसगढ़ से गांजा लेकर ब्यौहारी पहुंचा था,और उसे बेचने की फिराक में था, तभी पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली और पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को धरदबोचा है। आरोपी के कब्जे से 6 किलो से अधिक मात्रा में मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है।

पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ के जनकपुर का रहने वाला आरोपी परमेश्वर दिन बंसल पिता दलप्रताप निवाशी जनकपुर (सीजी) को 6 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह जनकपुर के एक व्यक्ति से गांजा लेकर बस से ब्यौहारी पहुंचा था।

और आरोपी रेलवे स्टेशन के सामने एक निर्माणाधीन मकान में गांजा छुपा कर रखा हुआ था। आरोपी इसे बिक्री करने की फिराक में था, और ग्राहकों की तलाश कर रहा था, जिसकी सूचना पुलिस को लग गई। ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे ने इस पर थाने से दो टीमों का गठन किया, और घेरा बंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस कारवाही में उप निरीक्षक मोहन पड़वार की भूमिका महत्वपूर्ण रही। जप्त गांजे की कीमत एक लाख से अधिक बताई गई है।

गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक के दौरा जिले भर में नशे के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में ब्यौहारी पुलिस ने इस करवाही को अंजाम दिया है।




Post a Comment

0 Comments