शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के ब्यौहारी मऊ टोल प्लाजा पर नगर परिषद ब्यौहारी के अध्यक्ष राजन गुप्ता और टोल मैनेजर के बीच तीखी नोक झोक हुई है।विवाद कुछ वाहनों को मिल रही टोल छूट को लेकर शुरू हुआ था । जिसका वीडीओ भी सामने आया है।मामले की शिकायत लिखित रूप में टोल मैनेजर ने ब्यौहारी थाने में दर्ज करवाई है। वही राजन गुप्ता का आरोप है कि कुछ वाहनों को टोल मैनेजर छूट दे रहा है। और हमारे वाहनों को छूट देने से मना कर रहा है।जिसको लेकर यह स्थिति उत्पन्न हुई है।टोल कंपनी MPSD FORCE प्रा. लि. ने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत सौंपकर आरोप लगाया है कि राजन गुप्ता द्वारा बार-बार टोल पर अवरोध, गाली-गलौज, बैरियर तोड़ने, ट्रक को बिना भुगतान निकलवाने तथा टोल कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देने जैसी घटनाएँ की गईं।
शिकायत में उल्लेख किया गया है कि 22 सितंबर की दोपहर 2:40 बजे लेन संख्या-1 पर एक वाहन जबरन बैरियर तोड़कर निकला। चालक ने बताया कि वह राजन गुप्ता के कहने पर बिना शुल्क निकला है। जब टोल कर्मचारियों ने वाहन रोकने की कोशिश की तो हंगामा हुआ और वाहन जबरन निकल गया।और शाम लगभग 7:40 बजे लेन संख्या-8 पर स्वयं राजन गुप्ता वाहन MP-18 ZG 6822 से पहुंचे। टोल स्टाफ ने जब नियमानुसार शुल्क मांगा तो राजन गुप्ता ने कर्मचारियों से गाली-गलौज कर बैरियर तोड़कर वाहन पार कर दिया और कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी।
वही इस मामले में राजन गुप्ता ने कहा कि टोल प्लाजा में 40 वाहनों को छूट दी गई है। जिससे व्यापार में काफी उतार चढ़ाव की स्थिति निर्मित हो रही है। राजन गुप्ता ने कहा मेरे पास कुछ मोटर मालिक पहुंचे थे, और उन्होंने बताया कि तीन कंपनियों में चलने वाले 40 भारी वाहनों को टोल कंपनी ने छूट दे रखी है।जिससे 40 भारी वाहन गिट्टी लेकर फ्री में टोल क्रॉस कर जाते हैं।और नगर में कम दामों में गिट्टी गिर देते हैं,राजन गुप्ता और अन्य वाहन चालकों को इससे काफी नुकसान हो रहा है।क्योंकि उनके वाहनों में टोल टैक्स लिया जा रहा है।जिससे गिट्टी का दाम अधिक हो जाते है। जिससे व्यापार में भी काफी असर पड़ रहा है। राजन गुप्ता ने बातचीत में बताया कि अगर छूट दी जा रही है, तो सभी को दी जाए, अन्यथा किसी को नहीं,जिससे गिट्टी के दामों में कोई अंतर ना आए। उन्होंने कहा कि मैं कुछ मोटर मालिको के कहने पर टोल पहुंचा था, जिसमें मैनेजर के साथ मेरी बहस हुई है,मैं भी पुलिस से मामले की शिकायत दर्ज करवाऊंगा।
0 Comments