शहडोल। सादिक खान
शहडोल। रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते एक मिनी ट्रक सहित दो ट्रैक्टरों को पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में जप्त कर कार्यवाही की है।पुलिस ने इस मामले पर चालक व मालिकों को आरोपी बनाया है, पुलिस का कहना है कि मामले पर खनिज अधिनियम व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
सोहागपुर पुलिस ने बताया कि नरवार गांव में स्थित सोन नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कारवाही कि है। पुलिस ने देखा कि एक मिनी ट्रक जिसमें रेत लोड है। वह निपानिया मार्ग की ओर जा रहा है। चालक शिव लाल बैगा से जब पुलिस ने रेत से जुड़े वैध दस्तावेज मांगे तो चालक के पास रेत से जुड़े कोई भी दस्तावेज मौके पर पुलिस को नहीं दिखाया गया। जिस पर पुलिस ने वाहन को जप्त कर थाने में खड़ा कराया है। थाना प्रभारी भूपेंद मणि पांडे ने बताया कि चालक से पूछताछ में पता चला कि वाहन का मालिक, छैक लाल यादव है। थाना प्रभारी ने कहा कि वाहन मालिक और चालक के विरुद्ध खनिज अधिनियम व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
इसी तरह देवलौंद पुलिस ने रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते दो ट्रैक्टर को जप्त किया है। थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया है कि अलग-अलग स्थान से कार्यवाही की गई है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस को सूचना मिली थी की रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन ट्रैक्टर ट्रालियों से किया जा रहा है।जिस पर पुलिस ने दो अलग-अलग टीमों का गठन किया और दो ट्रैक्टरों को जप्त कर चालक व मलिक पर मामला दर्ज किया है।
यहां खुले आम रेत चोरी
वही लोगों का कहना है कि बुढार के जरवाही बटली घाट से रेत चोरी, पुलिस की मिलीभगत से हो रही है। लेकिन कारवाही क्यों नहीं की जा रही है। इस तरह गोपहरु थाना क्षेत्र के कई स्थानों से रेत की चोरी दिन दहाड़े जारी है। लोगों का आरोप है कि थाने के मोनू की मिली भगत से अवैध कारोबार जारी है।
0 Comments