शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले में माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही शुरू हो गई है।कुछ घंटे के भीतर ही छह वाहन रेत और मिट्टी का अवैध परिवहन करते जप्त किए गए हैं। पुलिस और खनिज विभाग ने संयुक्त रूप से कार्यवाही की है।
सोहागपुर थाना क्षेत्र के मैकी गांव से मुरूम (मिट्टी) का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते तीन वाहनों को पुलिस के साथ खनिज विभाग ने जप्त कर कार्यवाही की है। वाहन में मौजूद तीन चालकों को पकड़ा गया है। यह मुरूम मिट्टी का अवैध उत्खनन मैकी गांव से एक सुनसान जगह से किया जा रहा था, तभी मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की है।
सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि यह कार्रवाई खनिज विभाग के साथ पुलिस ने की है। खनिज और पुलिस को एक सूचना मिली थी कि अवैध रूप से मुरूम का उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। जिस पर खनिज टीम के साथ पुलिस ने मौके पर छापा मार कार्यवाही की,तभी टीम को तीन मिनी ट्रक आते दिखाई दिए,जिसमें मुरूम मिट्टी लोड थी। अधिकारियों ने चालकों से जब उसके वैध दस्तावेज मांगे तो वाहन चालकों के पास कोई भी दस्तावेज मौजूद नहीं थे। जिस पर खनिज विभाग ने तीनों वाहनों को मौके से जप्त कर थाने में खड़ा करवाया है।संयुक्त टीम के अनुसार जप्त वाहनों की कुल कीमत 40 लाख से अधिक है। जिसमें मुरूम मिट्टी लोड है।
गौरतल है कि सोहागपुर पुलिस ने रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते एक मिनी ट्रक को नरवार मार्ग से जप्त किया है। इस तरह देवलौंद पुलिस ने भी माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही कर रेत का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर कार्यवाही की है।पुलिस अधीक्षक राम जी श्रीवास्तव के निर्देश में यह कारवाही की जा रही है।
0 Comments