Ticker

6/recent/ticker-posts

फिर पकड़ाया मुरूम लोड ट्रैक्टर, सोहागपुर पुलिस के साथ खनिज विभाग ने की कार्यवाही



शहडोल। सादिक खान 

 शहडोल। मुरूम का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते एक ट्रैक्टर ट्राली को सोहागपुर पुलिस के साथ खनिज ने जप्त कर कार्यवाही की है। यह कारवाही रीवा रोड में स्थित पिपरिया गांव के पास से की है। पकड़ा गया चालक ने वाहन मालिक का नाम बताया है। जिसमें टीम जांच कर रही है।

जिला प्रशासन एवं पुलिस सयुक्त रूप से लगातार कारवाही कर रही है। बुधवार को ही सोहागपुर थाना क्षेत्र से तीन मिनी ट्रक मुरूम लोड जप्त किए गए थे।पुलिस अधीक्षक के निर्देश में लगातार यह कारवाही जारी है। देवलौद पुलिस ने भी रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते दो ट्रैक्टर को बुधवार को जप्त किया था।

सोहागपुर पुलिस ने दो दिनों में खनिज विभाग के साथ मिल कर पांच वाहनों को जप्त किया है। जिसमें रेत और मुरूम लोड वाहन शामिल है। गुरुवार दोपहर सोहागपुर पुलिस के साथ खनिज अमले ने फिर एक ट्रैक्टर को पिपरिया गांव के पास से जप्त किया है। टीम ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी, कि एक ट्रैक्टर अवैध उत्खनन कर मुरूम का परिवहन कर रहा है।जिसमें टीम ने वाहन को जप्त किया है।

Post a Comment

0 Comments