शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जाको राखे साइयां मार सके ना कोई! मामला कुछ इसी तरह से आज सामने आया है, इसलिए इस लाइन का जिक्र करना जरूरी है। देवलौंद थाना क्षेत्र के जगमल गांव में एक कच्चे मकान में एक खाली तेज रफ्तार ट्रक घुस गया, जिससे घर का एक हिस्सा गिर गया,घटना के समय पिता पुत्री घर में मौजूद थे। लेकिन इसमें यह अच्छी बात यह रही कि उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस लिए इस लाइन को लिखना जरूरी है।
पुलिस ने बताया कि देवलौंद थाना क्षेत्र के जगमल गांव में यह घटना गुरुवार दोपहर घटी है। पुलिस के अनुसार मोतीलाल साकेत के घर यह ट्रक घुस गया जिससे घर में काफी नुकसान हुआ है।घटना देख मौके पर मौजूद लोग दौड़ पड़े, और तुरंत घर में मौजूद पिता पुत्री को घर से बाहर निकाला गया। और लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस की डायल 112 को सूचना दी है। घटना की जानकारी देते हुए मोती लाल ने बताया कि जिस कमरे में तेज रफ्तार ट्रक घुसा, उसी कमरे में वह और उनकी 15 वर्षीय पुत्री मौजूद थी। जैसे दीवाल गिरी वह एक कोने में जा पहुंचे और पिता पुत्री दोनों सुरक्षित है।
घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी सुभाष दुबे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच जांच शुरू की है। पुलिस ने बताया कि ट्रक गांव का ही रहने वाला अनिल खैरवार चला रहा था। और वह माल लोड करने गांव से देवलौद की ओर जा रहा था, तभी यह घटना घटी है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चालक अनिल पर मामला दर्ज करने की बात कही है
।
0 Comments