शहडोल। सादिक खान
शहडोल। तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगे डिवाइडर से टकरा गई,जिससे मौके पर बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के न्यू बरौंधा तिराहे में गुरुवार शाम को घटी है।
पुलिस ने बताया कि बाइक में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हुई है। बाइक सवार दोनों युवक ब्यौहारी से रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे।तभी न्यू बरौंधा तिराहे के पास यह हादसा हुआ है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार
बाइक में दो लोग सवार थे, और बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। तभी न्यू बरौंधा तिराहे के पास बाइक चालक ने अपना नियंत्रण बाइक से खो दिया और डिवाइडर से बाइक टकरा गई, जिससे बाइक सवार दोनों युवक सड़क में जा गिरी,जिससे दोनों के सर में गंभीर चोट लगी और दोनों ने ही मौके पर दम तोड दिया है।
स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी,जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू की है।घटना के बाद मौके पर जाम की स्थिति निर्मित हुई थी। लेकिन समय रहते ही पुलिस ने दोनों शवों को मौके से अस्पताल भेजवा दिया है।
पुलिस के अनुसार मृतकों में एक की पहचान महिपाल कोल निवाशी बरकछ के रूप में हुई है। दूसरे शव की पहचान करवाने में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि महिपाल के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। और अस्पताल बुलवाया गया है। परिजनों के पहुंचने के बाद ही दूसरे मृतक की पहचान हो सकेगी।
0 Comments