शहडोल। सादिक खान
शहडोल। खैरहा कॉलरी का एक कर्मचारी रंगे हाथों चोरी करते पकड़ा गया है। रीजनल वर्कशॉप से कर्मचारी माल लोड कर अपने कॉलरी पहुंचने की वजह वह कबाड़ की दुकान पहुंच गया, और उसकी बिक्री कर रहा था,तभी पुलिस को इसकी जानकारी कॉलरी के कुछ अधिकारियों एवं मुखबिर के द्वारा दी गई।जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस को देखते ही कॉलरी कर्मचारी मौके से फरार हो गया, लेकिन माल को पुलिस ने बरामद कर लिया है। मामले पर पुलिस ने कर्मचारी एवं कबाड़ी के विरुद्ध कई धाराओं के तहत केश दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कॉलरी कर्मचारी शासकीय वाहन ले कर फरार
पुलिस ने बताया कि खैरहा थाना क्षेत्र में स्थित भूमिगत खदान का कॉलरी कर्मचारी रियाज खान निवाशी बकहो पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा रियाज को अधिकारियों ने कॉलरी के शासकीय वाहन से रीजनल वर्क शॉप से खदान के अंदर काम आने वाले कुछ लोहे के सामन को लोट कर लाने भेजा था। कर्मचारी रियाज ने वर्क शॉप से वाहन में माल लोड किया, जिसकी सरकारी कीमतें लाखों रुपए थी, माल ले कर कर्मचारी खदान नहीं आया, जब काफी समय बीत गया तो , खैरहा भूमिगत खदान के कॉलरी अधिकरी रियाज का पता तलाश करने लगे।अधिकारियों को पता चला कि वह माल लोड वाहन लेकर, बुढार में स्थित एक कबाड़ के दुकान में खड़ा हुआ है।
पुलिस कर रही जांच
तभी कॉलरी के अधिकारियों ने खैरहा पुलिस को इसकी जानकारी दी। जानकारी के बाद थाना प्रभारी उमा शंकर चतुर्वेदी अपनी टीम के साथ बुढार स्थित कबाड़ की दुकान में पहुंचे ,तभी आरोपी पुलिस को देख मौके से खाली वाहन ले कर भाग निकला, लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी एवं कॉलरी अधिकारियों के बताए अनुसार कॉलरी के माल को कबाड़ी की दुकान से बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि कॉलरी प्रबंधन की शिकायत पर हमने कर्मचारी रियाज एवं कबाड़ी पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।वही घटना के बाद से कर्मचारी फरार है। जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी ने कहा जो माल बरामद किया है, वह वर्क शॉप से निकला था, जिसकी कीमत लाखों रुपए है। हम अधिकारियों को थाने बुलावा कर जप्त माल कि कीमत के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे है।
0 Comments