Ticker

6/recent/ticker-posts

तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0: कोट्प्पा एक्ट के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन



 शहडोल। सादिक खान 

शहडोल।जिले में तम्बाकू नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे 'तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0' के तहत पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने कोट्प्पा एक्ट के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को तम्बाकू और उसके उत्पादों से सुरक्षित रखना हमारा प्राथमिक उद्देश्य है।

इस अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि तम्बाकू, गुटका, सिगरेट और ई-सिगरेट का विक्रय शिक्षण संस्थानों के आस-पास न हो। उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेजों के 100 मीटर के दायरे में इस प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगाई जाएगी।

जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि यदि कोई नाबालिक तम्बाकू उत्पादों का क्रय-विक्रय करता है, तो पुलिस की तत्काल कार्रवाई जरूरी है।उन्होंने यह भी कहा कि कोट्प्पा एक्ट के उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा, और यह राशि जिला नोडल अधिकारी के पास जमा कराई जाएगी।

डॉ. पुनीत श्रीवास्तव, जिला नोडल अधिकारी, ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत विद्यालयों में जन-जागरूकता के लिए रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। युवा छात्रों को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई जा रही है। इस संदर्भ में, प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार की तम्बाकू विक्रय की दुकान न हो।

जिले के स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों का कहना है कि इस कदम से विद्यार्थियों को न केवल तम्बाकू के बुरे प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाएगा, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि युवा वर्ग नशे से दूर रहे। डॉ. अंशुमान सोनारे, जिला एपिडेमीयोलॉजिस्ट, ने कहा, हमारा लक्ष्य है कि युवा पीढ़ी तम्बाकू से मुक्त रहे, और इसके लिए हमें सामूहिक रूप से काम करना होगा।

इस अभियान की प्रभावशीलता पर सवाल उठाने वालों का मानना है कि केवल कानून बनाकर और जुर्माना लगाकर समस्या का समाधान नहीं हो सकता। उन्हें लगता है कि जागरूकता कार्यक्रमों के साथ-साथ परिवारों और समुदायों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है।

Post a Comment

0 Comments