शहडोल। सादिक खान
शहडोल। अमलाई पुलिस ने बाइक चोरों के खिलाफ एक सफल अभियान चलाते हुए 500 किलोमीटर दूर उड़ीसा के झारसुकड़ा से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई तब शुरू हुई जब अमलाई नगर में एक बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिससे पुलिस ने तत्काल सख्त कदम उठाया।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित ने 8 अक्टूबर को अपनी बाइक क्रमांक एमपी 65 एमडी 2655 के चोरी होने की सूचना पुलिस को दी थी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बाइक उसके घर की बाउंड्री के अंदर खड़ी थी, तभी कोई अज्ञात चोर ने इसे चुरा लिया है। अमलाई पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें आरोपी उड़ीसा मार्ग की ओर भागते हुए दिखाई दिए।
थाना प्रभारी जय प्रकाश शर्मा ने कहा हमे टीम को दूसरे राज तत्काल रवाना करना था,जिसके लिए हमने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी, अधिकारियों के निर्देश पर हमने एक विशेष टीम का गठन कर तत्काल उड़ीसा रवाना किया।
पुलिस ने उड़ीसा में दो आरोपियों उदय कोल (24 वर्ष) निवासी चीप हाउस और शिवा केवट को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान, दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक-एक बाइक बरामद की गई। थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने पुष्टि की, एक बाइक अमलाई में छिपाई गई थी जबकि दूसरी बाइक के उड़ीसा में मिली है।
दोनों आरोपी ओडिशा में मजदूरी करने में चोरी की बाइक का इस्तेमाल करते थे। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि वह उड़ीसा में मजदूरी करने के लिए चोरी की बाइक का इस्तेमाल करते थे,और कुछ दिन बाद उसे वहीं बिक्री कर देते थे,हालांकि पुलिस मामले पर अभी जांच कर रही है। इसमें और भी खुलसा हो सकता है।
अमलाई पुलिस की तत्परता और रणनीतिक कार्रवाई ने इस मामले को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने बताया कि चोरी की गई बाइकों को बरामद कर लिया गया है और आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
0 Comments