Ticker

6/recent/ticker-posts

गर्भावस्था में सिकल सेल उपचार प्रशिक्षण का हुआ आयोजन, मेडिकल कॉलेज में संपन्न हुआ एक दिवसीय कार्यक्रम

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल में सिकल सेल उपचार प्रशिक्षण का एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम का आयोजन डीन डॉ. जी बी रामटेके के मार्गदर्शन में किया गया था। इस कार्यक्रम में सीएचसी में कार्यरत चिकित्सा अधिकारियों को गर्भावस्था में सिकल सेल रोग की जांच और उपचार के विभिन्न आयामों के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में डॉ. सोना सिंह ने चिकित्सा अधिकारियों को सिकल सेल रोग के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके अलावा, डॉ. नेहा जैन ने पोस्ट नेटल केयर और डॉ. अंशु शोभानी ने हाइड्रोक्सीयूरिया थेरेपी के बारे में विस्तृत जानकारी दी।मंच का संचालन डॉ हिमांशु तिवारी ने किया।।

इस प्रशिक्षण से चिकित्सा अधिकारियों को सिकल सेल रोग के उपचार और प्रबंधन में मदद मिलेगी। हमें विश्वास है कि इस प्रशिक्षण से जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में मदद मिलेगी। इस दौरान अस्पताल उप अधीक्षक डॉ विक्रांत कबीर पंथी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।




Post a Comment

0 Comments