Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्यौहारी में बुजुर्ग को नाना बोल कर वाहन में बैठाया, और फिर ले उड़े दो लाख, ब्यौहारी में दो सप्ताह में दूसरी वारदात



शहडोल। सादिक खान 

 शहडोल। ब्यौहारी थाना क्षेत्र में बैंक से पैसा निकाल कर लौट रहे बुजुर्गों के साथ चोरी और लुट की घटनाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में एक 66 वर्षीय किसान, दयाशंकर चतुर्वेदी, के साथ दो लाख रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। यह घटना ब्यौहारी में बैंक से पैसे निकालने के बाद हुई, जब उन्हें एक लग्जरी कार में सवार बदमाशों ने अपने जाल में फंसाया।

पुलिस के अनुसार, दयाशंकर चतुर्वेदी स्थानीय बैंक से दो लाख रुपये निकालकर अपने घर साखी लौट रहे थे। तभी बाजार में उनकी मुलाकात एक लग्जरी कार में सवार दो बदमाशों से हुई, जिन्होंने उन्हें नाना कहकर संबोधित किया। जब दयाशंकर ने जवाब दिया कि वे उन्हें नहीं जानते, तो बदमाशों ने बातचीत में उलझाते हुए उन्हें कार में बैठने के लिए मजबूर कर दिया।और बदमाशों ने कहा चलो आपके घर की ओर जा रहे हैं। आपको छोड़ देंगे। और उन्हें कुछ दूरी पर ले जाकर चौक पर उतार दिया गया, जब दयाशंकर ने अपनी जेब में पैसे की जांच की, तब वह गायब मिले।

पुलिस की कार्रवाई और चुनौती

घटना के बाद पीड़ित ब्यौहारी पुलिस के पास पहुंचे और आपबीती बताई जिसके बाद ब्यौहारी पुलिस ने इस घटना में जांच शुरू की। पुलिस ने बताया, हम पीड़ित की शिकायत पर तुरंत सक्रिय हुए हैं और आरोपियों का पीछा भी किया। हालांकि, हम उन्हें पकड़ने में असफल रहे हैं। 13 दिन में यह दूसरा मामला है। इससे पहले एक बुजुर्ग महिला को भी इसी तरह ठगा गया था, जब बदमाशों ने उन्हें अपनी मौसी बताकर कार में बैठाया और सोने-चांदी के जेवर और नकद लुट कर फरार हो गए थे। 

ब्यौहारी पुलिस ने कहा हम इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर रहे हैं और हमें विश्वास है कि हम जल्द ही आरोपियों का पता लगा लेंगे। हमारे पास कुछ सुराग हैं जो हमें इस दिशा में आगे बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि यदि वे कोई संदिग्ध गतिविधि देखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।


Post a Comment

0 Comments