शहडोल। जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करौदिया में बीते सप्ताह हुए एक अंधे क़त्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए मृतक की पत्नी व दो भाई समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का मुख्य कारण मृतक की पत्नी का अपने देवर के साथ अवैध संबंध होना बताया गया है।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते 28 अक्टूबर को मृतक की माँ राजकुमारी बैगा पति स्व. जयकरण बैगा उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम करौंदिया ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि मेरे चार लड़के एवं दो लड़कियाँ है। मेरा बड़ा लड़का बृजेन्द्र बैगा शादी के बाद से आए दिन मुझे व छोटे भाई को नशे की हालत में परेशान करता था, जिसके कारण मैं अपने छोटे लडके को अपने साथ अपने मायके ग्राम टिहकी करीब 4 वर्ष पहले ले आई थी। तथा बृजेन्द्र बैगा की पत्नी प्यारी बैगा भी परेशान होकर करीब 1 वर्ष से अपने मायके ग्राम खैरा में रह रही है। मेरा बड़ा बृजेन्द्र बैगा खेत में बने घर में रह रहा था।
रिस्तेदारों ने दी सूचना
मां राजकुमारी ने पुलिस को बताया था कि वह 28 अक्टूबर को अपने मायके घर पर थी, तभी लड़के के मोबाईल पर परिवार की लड़की संजू बैगा ने फोन करके बताई कि मैं आप लोग के पाही वाले खेत घर तरफ चारा काटने गई थी, देखी तो घर का दरवाजा खुला था। घर के अंन्दर जाकर देखी तो बदबू आ रही थी और बृजेन्द्र बैगा का शव खटिया में पड़ा हुआ है।
तब बृजेन्द्र की मां अपने लड़के अजय बैगा को साथ लेकर वहाँ गईं तो देखा कि बृजेन्द्र बैगा घर के अन्दर कमरे में मृत अवस्था में खटिया में पड़ा था। जिसके बाद थाना आकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गईं।
जाँच मे यह तथ्य सामने आया कि घटना दिनाँक से दो-तीन दिन पहले मृतक का भाई नारेन्द्र बैगा हैदराबाद से ग्राम करौंदिया आया था और घटना के बाद पुनः हैदराबाद चला गया। जिसके आधार पर संदेही नारेन्द्र बैगा के मोबाईल की डिटेल निकाली गई,और नारेन्द्र बैगा से पूछताछ किये जाने पर नारेन्द्र बैगा ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी गण आरोपी .अपने भाई बाल अपचारी(नाबालिक) साथी आशीष बैगा एवं अपनी भाभी प्यारी बैगा (मृतक की पत्नी )के साथ मिलकर अपने भाई बिजेन्द्र बैगा की हत्या कर देने की बात कबूल किया । नारेन्द्र बैगा के अपनी भाभी प्यारी बैगा के साथ प्रेम संबंध थे नारेन्द्र बैगा हैदराबाद मे रहकर मजदूरी का काम करता था।
अवैध संबंध की लग गईं थी जानकारी
बिजेन्द्र बैगा को नारेन्द्र और प्यारी बैगा के प्रेम संबंध की जानकारी हो गई थी, इस कारण बिजेन्द्र बैगा अपनी पत्नी प्यारी बैगा के साथ मारपीट करता था इस कारण प्यारी बैगा ने फोन लगाकर नारेन्द्र बैगा को मारपीट करने की बात बताई। जिसके बाद मृतक के भाई ने अपने छोटे भाई व भाभी तथा एक अन्य साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि आरोपियों ने मिलकर हत्या की थी, कुल्हाड़ी से हत्या की गई थी, जिस पर हमने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
0 Comments