Ticker

6/recent/ticker-posts

SBI किओस्क बैंक मे सेंध मार कर हजारों रुपए चोरी,बुढार की घटना

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। बुढार थाना क्षेत्र के किओस्क बैंक की दिवाल में सेंध मार कर चोरी की वारदात हुई है,जिसमें नगद 40 हजार रुपए चोरी हुई है। पीड़ित की शिकायत पर बुढार पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। घटना बालबाड़ी परिसर में घटी है।

बुढार थाना क्षेत्र में लगातार चोरो का खौफ बरकरार है आए दिन बुढार में चोरी की घटना सामने आ रही है। अब बुढार थाना क्षेत्र के बालबाड़ी परिसर में स्थित एस बी आई के किओस्क बैंक में चोरों ने सेंध मार कर घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित कियोस्क संचालक संजय कुमार जैन की शिकायत पर अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज किया गया है।

पीड़ित संजय कुमार जैन ने बताया की वह बुढार नगर में रहते है, और उनका एस बी आई का किओस बैंक बालबाड़ी परिसर में स्थित है। वह दुकान बंद कर शाम को घर गए, और सुबह जब दुकान पहुंचे तो शटर उठाते ही उनके होस उड़ गए। क्यों कि अंदर की ओर दीवाल में एक छेद था,जिसके बाद पीड़ित ने कैश काउंटर चेक किया, जिसमें रखे 40 हजार नगद चोरी हो चुके थे। घटना की शिकायत पुलिस से की गई, जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू की है।

पुलिस ने कहा कि किओस्क बैंक मे पीछे की ओर से दीवार में सेंध मार कर चोरी की वारदात हुई है, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे जा रहे हैं, जल्द सफलता मिलने की उम्मीद है।






Post a Comment

0 Comments