Ticker

6/recent/ticker-posts

तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर, देवलौंद की घटना



शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। देवलौंद थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मडसा से रीवा जा रही तिवारी कंपनी की बस ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे हालत नाजुक होने पर रीवा रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार तिवारी कंपनी की बस क्रमांक एम पी 53 पी 0644 गुरुवार शाम मडसा से रीवा की ओर जा रही थी। इसी दौरान धरी नंबर दो के पास सामने से आ रही बाइक से बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे में बाइक पर सवार राजकिशोर कोल और सुजीत कोल की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक राम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया,सभी सथनि निवाशी बताए जा रहे हैं।

घटना के बाद बस चालक मौके पर बस छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही देवलौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। राम सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त बस को जप्त कर थाना परिसर में खड़ा करा दिया गया है। पुलिस फरार बस चालक की तलाश में जुट गई है और मामले की जांच की जा रही है।

इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments